अरबाज खान संग तलाक से 1 रात पहले अरबाज के घर पर हुआ था कुछ ऐसा |

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा का 23 अक्टूबर को ही जन्मदिन है और वह पूरे 51 इयर्स की हो गई हैं पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से अर्जुन कपूर और मलायका के ब्रेकअप की खबरें आ रही थी हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं दिया है इससे पहले मलायका कई सालों तक अरबाज खान के साथ शादी में थी और बाद में दोनों ने तलाक ले लिया अरबाज खान और मलायका अरोड़ा ने 12 दिसंबर 1998 में लव मै की थी और 19 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया।

करीना कपूर के चैट शो वट विमेन वांट में पहली बार मलायका ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी इसके साथ ही बताया था कि तलाक के बाद उनके लिए सिंगल मदर होना कितना मुश्किल था मलायका ने कहा था कि तलाक से एक रात पहले उनके घर का पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था और उनसे सवाल किया था कि क्या वह सच में तलाक लेना चाहती हैं उन्होंने कहा था क्या तुम श्योर हो क्या तुम 100% अपने ले पर अड़क हो मलायका ने कहा कि मैं ऐसा लंबे समय से सुनती आ रही थी और मुझे लगता था कि यह वह लोग हैं जो मेरी चिंता और परवाह करते हैं इसीलिए जाहिर तौर पर यह बात कहेंगे।

मलायका ने बताया कि सबकी पहली राय यह थी कि उन्हें तलाक नहीं लेना चाहिए मलायका ने कहा मुझे लगता है कि सबकी पहली राय यही है कि मत करना कोई नहीं कहेगा कि जाओ करो तो पहली चीज जो थी वो यह कि मत करना सोच समझ कर करना।

Leave a Comment