अंकिता लोखंडे और विकी जैन है टीवी का पावर कपल पर क्या आपको पता है अब इस पावर कपल के बीच में आ गई है दूरिया जी हां इन दोनों के बीच में हो गई है लड़ाई लड़ाई ही नहीं यह दोनों तो भाई अब ना एक दूसरे से झगड़ पड़े हैं बुरी तरह से जिसके बाद इनके फैंस भी हो गए हैं काफी ज्यादा हैरान और पर परेशान।
दरअसल कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ टू में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करती नजर आ रही है दोनों इससे पहले वाले सीजन में भी साथ में नजर आए थे और काफी ज्यादा एंजॉय भी किया था साथ ही फैंस का दिल भी जीता था हाल ही में यह दोनों अंकिता के घर इंदौर गए ।
एयरपोर्ट पर दोनों की मुलाकात शेफ हरपाल से हुई इंदौर पहुंचकर कपल सिटी में कई सारी जगह भी गए थे जहां पर काफी ज्यादा इन्होंने इंजॉय भी किया इतना ही नहीं अंकिता लोखंडे तो अपने पुराने घर जाकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गई थी वहीं इस दौरान अंकिता अपने कजन से एक मजेदार बातचीत भी करती नजर आई अंकिता ने विक्की से कहा बेबी हमें काउंसलर मिल गया है।
नीति दीदी हमारी काउंसलिंग करेंगी जी हां जैसे ही काउंसलर का नाम सुना विक्की ने विक्की को आ गया गुस्सा और इस पर विकी काफी ज्यादा भड़कते नजर आए हैं इतना ही नहीं हम कपल काउंसलिंग लेंगे जब कहा अंकिता ने तो इस पर विक्की ने साफ तौर पर इंकार कर दिया और कहा कि हमें नहीं है काउंसलिंग की कोई भी जरूरत काउंसलिंग की अगर जरूरत है तो वह है सिर्फ तू तू ही काउंसलिंग ले अंकिता कहती है यही तो दिक्कत है तेरे साथ।
जी हां जहां एक तरफ विकी को अंकिता की बात नहीं माननी तो वही अंकिता भी विक्की के इस इनकार से काफी ज्यादा नाराज नजर आई है क्योंकि विक्की को लगता है कि वह है परफेक्ट पर ऐसा नहीं है विक्की विक्की कहते हैं कि परफेक्ट नहीं हूं लेकिन मेरा दिमाग बिल्कुल सही है यानी कि दोनों के बीच में ना मतभेद चल रहा है क्योंकि अंकिता को लगता है दोनों को जरूरत है काउंसलर की वहीं विकी ने इस बात से पूरी तरीके से ना ना कर दिया है बता दें आपको अंकिता कहती है कि मुझे लगता है कि मेरा दिमाग तुझसे ज्यादा सही है मैं तुझे झेल नहीं पा रही हूं झगड़ा हो जाएगा रहने देते हैं यह तमाम बातें जो हैं यह ना अब दोनों के बीच में कुछ ज्यादा ही देखने को मिली है जिसकी वजह से दोनों के बीच में काफी ज्यादा अनबन होती नजर आई है और यह देखकर फैंस ना काफी ज्यादा टेंशन में आ गए हैं क्योंकि अंकिता और विक्की को बहुत ही ज्यादा परफेक्ट कपल माना जाता है।
फैंस इन दोनों को बिग बॉस में देखकर काफी ज्यादा खुश हुए थे हालांकि घर में भी इनके लड़ाई झगड़े काफी देखने को मिले पर फिर भी इन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग कमाल की है और अब ऐसे में एक बार फिर से अंकिता और विक्की के बीच में ना बात को लेकर हो गया है मतभेद तो अब फैंस एक बार फिर से आ गए हैं चिंता में।