शादी के 4 साल बाद भी इसलिए मां नहीं बन पा रही हैं पवित्र रिश्ता की अर्चना पति विकी जैन ने खोली अंकिता के प्रेग्नेंट ना होने की बड़ी वजह नेशनल टेलीविजन पर सासू मां ने अंकिता को दिए ताने कल छोटे पर्दे के और पावरफुल कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.
तो अब एक बार फिर पावरफुल कपल सुर्खियों में छा गए हैं और इस बार वजह है टी की बहू अर्चना उर् अंकिता लोखंडे के प्रेगनेंसी अपडेट्स छोटे पर्दे का मोस्ट फेवरेट शो लाफ्टर शेफ अपने नए सीजन के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है 25 जनवरी से लाफ्टर शेव्स का नया सीजन टीवी पर ऑन एयर होता नजर आएगा न्यू सीजन के साथ लौट रहे शो के आए दिन मजेदार और फनी प्रोमो भी सामने आते रहते हैं.
तो नए प्रोमो में अपनी सासू मां के साथ शो के सेट पर नजर आई हैं अंकिता लोखंडे प्रोमो में अंकिता से नेशनल टेली न पर पोता पोती की डिमांड करती नजर आई हैं विक्की की मम्मी इशारों इशारों में बह अंकिता को दिया बेबी प्लानिंग का फरमान प्रोमो में भारती सिंह से बात करते हुए अंकिता की सासू मां ने कहा अपने हीरे जैसे बेटे और सोने जैसी बहू को शो में छोड़ने आई हूं इतने में ही अंकिता की मां कहती है उनका प्यार भी इसी में देखा है इतना सारा जिसका जवाब देते हुए फटाक से अंकिता की सास और विकी जैन की मम्मी ने कहा लेकिन प्या का प्रसाद अभी तक नहीं दिया यार क्या किया ये वेल वेल प्रसाद का मतलब यहां जूनियर अंकिता या विक्की से है बेबी की डिमांड करते हुए अंकिता की सास ने नेशनल टेलीविजन पर मन की इच्छा का खुलासा किया जिसे सुनते ही अंकिता ने काफी शॉकिंग एक्सप्रेशन भी दिए हैं.
इसके बाद शो के सेट पर ही कॉमेडियन भारती सिंह ने बेबी बम का इशारा करते हुए विक्की से पूछा किसने आपका हौसला गिराया है मुझे बताओ आप कर सकते हो भाई इतना बोलते ही भारती सिंह खूब हंसती हैं भारती को हंसता देख विक्की अंकिता और दोनों समधन भी खूब जोर से हंसती हुई नजर आती हैं अब जब हंसी खुशी का माहौल बन जाता है तो अंकिता भी अपना आंचल फैलाकर पति विक्की से कहती है मैं कब से बैठी हुई हूं बेबी डाल दो अब अंकिता का य इंस्टेंट रिएक्शन देख विकी भी मजाकी अंदाज में कहते हैं ऐसे झोली में नहीं डाल सकता समझाओ इसको इसलिए हो नहीं रहा है विकी की यह बात सुन ही सेट पर मौजूद सभी लोग खूब पेट पकड़कर हंसने लगते हैं नो डाउट लाफ्टर शेफ का यह नया प्रोमो काफी मजेदार होने के साथ-साथ फनी भी है.
अब प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी अंकिता लोखंडे और विकी जैन से गुड न्यूज़ सुनाने को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं फैंस भी अब जूनियर विकी या अंकिता को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है इंतजार में बैठे हुए हैं तो वाकई में अब देखना होगा कि शादी के 4 साल बाद कब तक अब कपल दो से तीन होते हैं.