सैफ अली खान से मिला धोखा…अमृता सिंह का मर्दों से उठा भरोसा। तलाक के बरसों बाद भी नहीं की शादी

क्या 13 साल की शादी में सैफ ने दिया था बीवी अमृता को धोखा क्या पति से मिले धोखे के बाद अमृता का उठा शादी से भरोसा सैफ अली खान से तलाक के बर्सों बाद भी अमृता ने क्यों नहीं की दूसरी शादी क्यों खूबसूरत अमृता ने अकेले गुजार दी पूरी जिंदगी यह वह सवाल हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पूछे जा रहे हैं आखिर सैफ अली खान पर के बाद उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है और जब बात सैफ की निजी जिंदगी की हो तो फिर भला अमृता सिंह का जिक्र कैसे ना आए बीते दिनों जब सैफ अली खान हॉस्पिटल में एडमिट थे तब एक्सवाइफ अमृता सिंह का उन्हें हॉस्पिटल में देखने ना आना लोगों का ध्यान बटोर ले गया था.

सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए थे कि आखिर अमृता सैफ को देखने हॉस्पिटल क्यों नहीं आई तो कई लोगों ने अमृता के सेफ से ना मिलने की वजह दोनों के तलाक के बाद बढी बेरुखी को बताया लोगों का कहना था कि सैफ से तलाक के वर्षों बाद भी अमृता अपनी कड़वाहट भुला नहीं पाई हैं तो कुछ लोगों ने तो यह सवाल भी पूछ डाला कि आखिर अमृता ने सैफ से तलाक के बाद जिंदगी को दूसरा मौका क्यों नहीं दिया खूबसूरत अमृता ने दूसरी शादी क्यों नहीं की जबकि खुद सैफ अली खान भी करीना कपूर से दूसरी शादी कर अपनी लाइफ में खुश है है वहीं अमृता ने अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ सिंगल मदर के तौर पर अकेले जिंदगी गुजार दी सैफ के बाद उन्होंने किसी भी शख्स को अपना हमसफर बनाने का नहीं सोचा क्योंकि उनके मुताबिक पति पत्नी के पीठ पीछे धोखा नहीं देगा .

इस बात की कोई गारंटी नहीं है और इस बात का जिक्र खुद अमृता ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था बता दें कि अमृता का वह वर्सों पुराना इंटरव्यू इन दिनों खूब रल हो रहा है जिसमें अमृता सिंह ने पति के लॉयल रहने और ना रहने को लेकर बातें की थी तब अमृता सिमी ग्रेवाल के शो में गई थी जहां उन्होंने मर्दों के महिलाओं को चीट करने पर बात की थी इस बारे में बात करते हुए अमृता ने कहा था कि पति पर नजर रखना और यह सोचना कि वह धोखा नहीं देगा यह महिला की खुद की बेइज्जती है यह कोई मजे की बात नहीं है आदमी पत्नी के सामने उसे चीट नहीं करेगा पर इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह उसे पीठ पीछे धोखा नहीं देगा .

इसके आगे अमृता ने कहा था कि हर वक्त पति पर नजर रखना हर जगह उसके पीछे-पीछे चलना और देखना कि क्या कर रहा है यह बहुत अपमानजनक है अमृता की इन बातों से साफ है कि कहीं ना कहीं उन्हें मर्दों पर भरोसा नहीं रहा था बता दें कि अमृता सिंह से शादी के 13 साल बाद तलाक लेने के फौरन बाद सैफ का नाम इटालियन मॉडल रोजा के साथ जुड़ा था कहा जाता है कि सैफ का धोखा और रोजा ही दोनों के तलाक की वजह बने थे वहीं सैफ से निकाह से भी पहले अमृता का कई बार प्यार में दिल टूटा था 80 के दशक में अमृता सिंह सनी देओल और रवि शास्त्री के प्यार में पड़ी थी हालांकि दोनों ही रिश्ते शादी तक नहीं पहुंच पाए थे जहां सनी देओल ने शादीशुदा होते हुए भी अमृता को प्यार में धोखा दिया था तो वहीं रवि शास्त्री ने सगाई के बाद भी अमृता के संग शादी नहीं की थी.

Leave a Comment