सलमान की ‘सिकंदर’ में आमिर की ‘गजनी’ जैसा सरप्राइज़ होगा !

सलमान खान के सिकंदर एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट की है बिग बजट मैसिव स्केल की फिल्म है जिसे इस साल की मोस्ट एंटीिसिपेटेड फिल्म भी कह सकते हैं रिसेंटली मुर्गदास ने बताया कि इस फिल्म में दर्शकों को एक बहुत तगड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है मुर्गदास ने आमिर खान के साथ गजनी भी बनाई थी उन्होंने बताया सिकंदर में भी गजनी जैसा ही सरप्राइज़ देखने को मिलेगा टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एआर मुर्गदास ने कहा यह सिर्फ एक मास फिल्म नहीं है इसमें एक मजबूत फैमिली इमोशन भी दिखेगा जैसे गजनी बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के रिश्तों पर बेस्ड फिल्म थी.

वैसे ही सिकंदर पति और पत्नी के रिश्तों को दिखाएगी यह फिल्म परिवार और उनके बीच के रिश्तों को एक्सप्लोर करेगी आजकल कपल्स एक दूसरे को कैसे ट्रीट करते हैं इन रिश्तों में जो भी चीजें छूट जाती हैं वह भी इस फिल्म में दिखाई जाएंगी मुर्गदास ने आगे कहा गजनी एक साइको थ्रिलर फिल्म इसमें आमिर और आसिम के बीच की लव स्टोरी दर्शकों को सरप्राइज़ जैसी थी कुछ वैसा ही सिकंदर में भी देखने को मिलेगा जो जनता को बहुत पसंद आएगा पब्लिक यह देखना चाहती है कि मुर्गदास सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करेंगे.

पिछले दिनों पिंक विलास से बात करते हुए मुर्गदास ने सिकंदर के रन टाइम पर भी बात की थी बताया था कि फिल्म का फर्स्ट हाफ 1 घंटे 15 मिनट लंबा है सेकंड हाफ 1 घंटे 5 मिनट लंबा है फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 20 मिनट की है सिकंदर के ट्रेलर पर भी मुर्गदास ने बात की कहा था हम सिकंदर के ट्रेलर से ऑडियंस को संतुष्ट कर देंगे यही हमारा टारगेट भी है मगर हम यह भी बताना चाहते हैं कि मास फिल्म के अलावा भी सिकंदर में बहुत कुछ है यह एंटरटेनिंग फिल्म है जिसे बार-बार देखा जा सकेगा इसमें बहुत सारे इमोशंस होंगे.

हम सभी तरह की ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं सलमान सर के फैंस के अलावा भी मास क्लास और फैमिली ऑडियंस के लिए यह फिल्म है खैर सिकंदर की रिलीज़ को लेकर अब कोई कंफ्यूजन नहीं रही कल सलमान ने नए पोस्टर के साथ अनाउंस किया कि फिल्म 30 मार्च रविवार को ही रिलीज़ होगी देखना होगा जनता को पिक्चर कितनी पसंद आती है

Leave a Comment