पापा आमिर खान की तीसरी शादी से पहले बेटी पे टूटा दुखो का पहाड़।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमर खान ने रिसेंटली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक खुशखबरी मीडिया और पब्लिक को दी उन्होंने बताया कि वह एक लड़की को डेट कर रहे हैं इस लड़की का नाम गौरी है गौरी को वह 25 सालों से जानते हैं और पिछले डेढ़ साल से गौरी के साथ रिलेशनशिप में है जहां एक तरफ आमिर खान ने अब अपनी पर्सनल लाइफ को भी रीस्टार्ट किया है वह करियर पर भी एक बार फिर से फोकस्ड है.

वहीं दूसरी तरफ कल आमिर खान के फैमिली लाइफ को लेकर एक ऐसी चीज देखने को मिली जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस चिंतित हो गए और सोचने लगे कि आमिर खान एक चीज ठीक करते हैं दूसरी चीज अपने आप गलत हो जाती है लगता है एक्चुअली कल आमिर खान से उनकी बेटी ईरा मिलने आई थी इस दौरान मीडिया भी मौजूद थी लेकिन ईरा कुछ अच्छे मूड में नहीं दिख रही थी ईरा जो हमेशा पेप्स के साथ कॉर्डियल रहती है या वो नॉर्मल रहती है वो ईरा कल सैड नजर आ रही थी वो इमोशनल थी वो रो रही थी इनफैक्ट एक वीडियो में देखा गया कि ईरा कार के अंदर बैठी है और उनका चेहरा देखकर साफ नजर आ रहा है कि वह बहुत ज्यादा दुखी है वो बहुत रोई है.

ईरा को इस स्टेट में देखकर लोग हैरान रह गए और यही पूछने लगे कि ईरा की लाइफ में सब कुछ ठीक तो है आखिर ऐसी क्या चीज है कि उन्हें रोना आ गया जहां एक तरफ लोगों ने आमिर की फैमिली लाइफ को लेकर प्राइवेसी मेंटेन करने की डिमांड की और कहा कि इन्हें अपने हाल पर छोड़ दो इन्हें भी प्रिव स का हक है जो कि बहुत ही जायज है लेकिन जब मीडिया के सामने रोती हुई दिखी आमिर खान की बेटी तो फिर आमिर खान के फैंस और आयरा को जो लोग फॉलो करते हैं वह लोग अपने आप को रोक नहीं पाए आयरा अक्सर मेंटल हेल्थ के बारे में बात करती है और लोगों को बताती है कि वह कैसे से निकली वाली सिचुएशन को उन्होंने कैसे ओवरकम किया वही आयरा जब कल एक वीक स्टेट में दिखी तो लोगों ने उनसे पूछा कि सब कुछ ठीक तो है इनफैक्ट कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि कहीं आयरा की शादीशुदा जिंदगी में कोई प्रॉब्लम तो नहीं आयरा की पर्सनल लाइफ ठीक तो चल रही है.

Leave a Comment