आज से ठीक 27 साल पहले सिनेमाघरों में आमिर खान, जूही चावला, अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘इश्क’ रिलीज हुई थी. जहां इस फिल्म से काजोल औ अजय की नजदीकियां बढ़ी थीं, वही इस फिल्म से बॉलीवुड की हिट जोड़ी जूही और आमिर ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया था. जानें क्या है पूरा किस्सा।
आमिर खान और जूही चावला ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों ने ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘दौलत की जंग’, ‘लव लव लव’, ‘आतंक ही आतंक’ और ‘तुम मेरे हो’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार एक साथ 1997 की फिल्म ‘इश्क’ में नजर आए थे.
1997 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही, इसके गाने ‘नींद चुराई मेरी’ और इसके कॉमेडी सीन आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखते हैं. 28 नवंबर, 1997 को रिलीज हुई ‘इश्क’ उस समय हिट रही. वहीं यह उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई थी. इस रोमांटिक कॉमेडी को 2007 में कन्नड़ में “स्नेहाना प्रीतिना” के नाम से बनाया गया था।
इस फिल्म के सेट पर आमिर ने जूही से कहा था कि उन्हें ज्योतिष विद्या आती है. एक्टर ने दावा किया था कि वे हाथ देखकर उनका फ्यूचर बता सकते हैं, जूही ने जैसे ही हाथ दिखाने के लिए आगे बढ़ाया आमिर ने उनके हाथ पर थूक दिया. इसके बाद जूही बबुला हो गईं और रोने लगीं. डायरेक्टर इंदर कुमार के कहने पर बाद में उन्होंने एक्ट्रेस से माफी मांगी थी।
आजतक में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक MAMI 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में ‘जो जीता वही सिकंदर’ के री-यूनियन के दौरान आमिर खान फराह खान और फिल्म की कास्ट पहुंची थीं. इस दौरान फराह खान ने उनकी पोल खोल दी थी कि आमिर कहते हैं कि मुझे तुम्हारा हाथ पढ़ने दो और फिर उस पर थूक देते हैं. खुद आमिर ने भी कहा था कि वह ऐसा करते हैं. आमिर ने कहा कि मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है वो नंबर वन बन गई और उन्होंने इश्क के सेट पर जूही चावला के साथ किया वो किस्सा भी शेयर किया।
बता दें कि आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद से ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. इन दिनों वह कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. ज्यादातर वह इस दौरान प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. उनके बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं. जल्द उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होने वाली है.