आमिर खान की लास्ट रिलीज फिल्म थी लाल सिंह चड्डा अब उनके आने वाली फिल्म है सितारे जमीन पर जिसे इस साल दिसंबर में रिलीज किया जाना था मगर अब खबर आ रही है कि आमिर की यह फिल्म पोस्टपोन हो गई है अब यह साल 2025 की शुरुआत में रिलीज की जा सकती है पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर के पोस्ट प्रोडक्शन में समय लग रहा है इसके पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जितना समय चाहिए था यह फिल्म उससे ज्यादा समय ले रही है इसलिए इसे प्री क्रिस्मस पर रिलीज नहीं किया जा सकेगा।
सितारे जमीन पर का क्लैश हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग से होने वाला था जो 20 दिसंबर को रिलीज के लिए स्केड्यूल है पीब मून ने सोर्सेज हवाले से छापी एक रिपोर्ट में यह भी बताया है कि जिस तरह से यह फिल्म शेप ले रही है उससे आमिर खान बहुत खुश है वो इस फिल्म को ऑडियंस के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित भी हैं मगर पोस्ट प्रोडक्शन में अभी और वक्त लगेगा आमिर जिस तरह से इस फिल्म को गड़ना चाहते हैं उसमें अभी और वक्त लगेगा आमिर इस प्रोजेक्ट से किसी भी तरह का कंप्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं।
इसलिए वो इसके रिलीज में डिले कर रहे हैं फिल्म अब 3 महीने और आगे खिसक सकती है हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म के आगे खिसकने की वजह कुछ और भी बताई जा रही है पिक मून की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के को प्रोड्यूसर jio5g भी रिलीज होने वाली थी मगर यह पोस्टपोन हो गई है मेकर्स आमिर की फिल्म को सोलो रिलीज करना चाहते हैं।
इसलिए उन्होंने पिक्चर को आगे आ खिसका दिया है खैर आमिर की सितारे जमीन पर स्पैनिश फिल्म कैंपियने का हिंदी रिमेक होगी फिल्म की कहानी भी एक कोच और उसकी टीम के साथ उसके संबंधों को एक्सप्लोर करती है ठीक उसी तरह जैसे तारे जमीन पर में एक टीचर और स्टूडेंट के संबंधों पर बात की हुई है इसे आर एस कृष्णा डायरेक्ट करेंगे।
आमिर ने पहले यह फिल्म सलमान खान को ऑफर की थी दोनों में लंबे समय तक बातचीत चलती रही किसी वजह से सलमान ने यह फिल्म करने से मना कर दिया फिर खबर आई कि आमीर ये कहानी रणवीर कपूर को ऑफर करने वाले हैं यह भी हुआ अंत में जाकर आमिर ने खुद ही फिल्म का हीरो बनने का फैसला लिया।