दिवाली वीक शुरू हो चुका है और दुनिया भर में लोग इस त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए जोरों शोरों से तैयारियां कर रहे हैं दिवाली पर तोहफे देने का रिवाज है ऐसे में कई कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को हर साल दिवाली का गिफ्ट देती है तो चलिए जान लेते हैं कि देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी ने अपने कर्मचारियों को तोहफे में क्या दिया मुकेश अंबानी और उनका परिवार दिल खोलकर खर्च करता है।
अब उनकी कंपनी के तोहफे में ड्राई फ्रूट्स दिए हैं एक सामने आया है जिसमें इस पर गणपति बाप्पा भी छपे हुए थे उसके अंदर सफेद रंग की पोटली थी जिसमें काजू बादाम और किशमिश थे बॉक्स में मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों आकाश श्लोका ईशा आनंद अनंत राधिका और परिवार के चार पोते पोतियो का नाम लिखा एक कार्ड भी था पिछले साल अंबानी ने अपने स्वदेश फ्लैगशिप के तहत बना एक बॉक्स उपहार में दिया था अंबानी ने भारत की सदियों पुरानी कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की थी।
बॉक्स में केरल की हाथ से बुनी हुई कसाव साड़ी थी साथ ही हाथ से बनी अगरबत्ती यां धूप स्टैंड और एक दिया था डिब्बे में ड्राई फ्रूट से भरी पोटली भी थी।