बॉलीवुड को लेकर ऐसा क्या बोले अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की सक्सेस पार्टी में मांगी माफी।

बॉलीवुड को लेकर यह क्या बोल गए अल्लू अर्जुन कि मामला तूल पकड़ने लगा सर्दी के मौसम में माहौल ही गर्म हो गया है तो फिर अल्लू ने आखिर ऐसी क्या बात कर दी कि पुष्प टू की सक्सेस पार्टी में माफी मांगने की नौबत आ गई आइए जानते हैं इस मजरे को एकदम डिटेल में बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्प टू ने कमाई के मामले में सारे पिछले रिकॉर्ड्स को तहस नहस कर दिया है पुष्पा टू हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो बनी ही साथ ही ग्लोबली भी इसने कई बड़ी फिल्मों की कमाई को पछाड़ दिया.

इसी की सक्सेस पार्टी में अल्लू अर्जुन ने फैंस के साथ साथ फिल्म में काम करने वाले हर एक मेंबर्स को थैंक यू कहा साथ ही इस एक चीज के लिए माफी भी मांगनी पड़ गई दरअसल 8 फरवरी के दिन हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा टू की सक्सेस मीट रखी गई जिसमें डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म के कई बड़े-बड़े नाम शामिल हुए.

इसी इवेंट में अल्लू ने उन सभी लोगों को थैंक यू कहा जिन्होंने उनके पाच साल इस फिल्म को दिए अल्लू ने कहा कड़ी मेहनत आप सभी की है इमेज मेरी बन गई अल्लू ने इसी इवेंट में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को शुक्रिया कहा बॉलीवुड का एक किस्सा सुनाते हुए अल्लू ने कहा मुझे बॉलीवुड कहना अच्छा नहीं लगता मुझे यह शब्द ही नहीं पसंद मैं हिंदी सिनेमा कहना ज्यादा पसंद करता हूं डायरेक्टर सु कुमार के बारे में बोलते हुए अल्लू ने कहा मैं सु कुमार को शुक्रिया नहीं कहना चाहता क्योंकि बस शुक्रिया कहना काफी नहीं है.

डायरेक्टर इकलौते ऐसे आदमी हैं जो सारे क्रू और फैकल्टीज के साथ मिलकर हिट फिल्म देता है फिल्म की कहानी के साथ-साथ कोई गाना या उसका लिरिक्स भी डायरेक्टर का ही टेस्ट होता है मैं सुकुमार को हर चीज के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं इसी इवेंट में अल्लू अर्जुन ने माफी भी मांगी फिर उन्होंने कहा मुझे माफ करिएगा अगर मैं किसी का नाम लेना भूल गया हूं बता दें कि उन्होंने जो बॉलीवुड को लेकर के बात की उस पर थोड़ा सा मामला गर्मा भी गया लेकिन बाद में लोग अब शांत भी हो गए बता दें कि अल्लू ने फिल्म को यहां तक पहुंचाने के लिए इसे इतना प्यार देने के लिए फैंस को शुक्रिया अदा करके उनका दिल जीत लिया है और अब अल्लू अर्जुन अपने इसी इंटरव्यू को लेकर इंटरनेट पर छाए हुए हैं चारों तरफ इन्हीं की बातें हो रही हैं

Leave a Comment