अक्षय कुमार के नाम होगा पूरा साल 2025 क्योंकि चार सीक्वल दो ओरिजिनल और एक फिल्म के साथ करेंगे बॉक्स ऑफिस पर राज अक्षय ने बना ली है पूरी प्लानिंग तो फिर कौन-कौन सी है वह फिल्में जो इस साल रिलीज के लिए लाइन में लग चुकी हैं आइए जानते हैं एक-एक करके इन फिल्मों को एकदम डिटेल में शुरुआत करते हैं कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल से.
जी हां वेलकम टू द जंगल फिल्म वेलकम की थर्ड पार्ट है इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी अर्शित वारसी और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स नजर आएंगे ये फिल्म उनकी ही साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म वेलकम का सीक्वल होगी बता दें कि दूसरे पार्ट में अक्षय ने काम नहीं किया था यह फिल्म इसी साल में रिलीज होगी स्काई फोर्स अक्षय कुमार की ये फिल्म जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर आने वाली है ये अक्षय की साल 2025 की पहली रिलीज होने वाली है इस फिल्म को लेकर बज हाई लेवल पर बना हुआ है शंकरा इस फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे दिखाई देने वाले हैं यह फिल्म भी 2025 की बड़ी रिलीज मानी जा रही है .
हाउसफुल फाइव अक्षय कुमार की एक और हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल का पांचवा पार्ट भी साल 2025 को आपको गुदगुदाने के लिए तैयार है फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन वाला काम चल रहा है जल्दी ही फिल्म की बात के काम निपटाए जाएंगे जॉली एलएलबी 3 हिट फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी की शूटिंग भी लगभग लगभग पूरी हो गई है इस फिल्म में दो दो जॉली अर्श द वारसी और अक्षय कुमार एक साथ दिखने वाले हैं.
इस फिल्म में दोनों का फेस ऑफ होगा बता दें कि यह फिल्म भी इसी साल में आने वाली है भूत बंगला प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार की वापसी होने वाली है इस साल के साथ यानी कॉमेडी के मजबूत डोज की पक्की गारंटी तो इस फिल्म के लिए भी तैयार हो जाइए फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही इसे लेकर बस बन चुका है बता दें कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन दोनों एक साथ आखिरी बार साल 2010 में खट्टा मीठा में नजर आए थे.
अब यह जोड़ी आएगी तो कमाल तो होगी ही हेरा फेरी थी हाल ही में अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शिट्टी को एक साथ देखा गया उम्मीद है कि तीनों इस हिट फिल्म सीरीज के तीसरे पार्ट के साथ अगले साल आ सकते हैं.