अक्षय कुमार को स्टंट के बीच छोड़कर भाग गए थे डायरेक्टर अी ने अकेले ही लिया था बड़ा रिस्क इस बारे में खुद अक्षय कुमार ने ही किया था सनसनी खेज खुलासा तो फिर कौन सा ऐसा स्टंट था और किस डायरेक्टर के साथ शूट कर रहे थे अक्षय कुमार आइए जानते हैं इस खबर को एकदम डिटेल में फिल्मों में जैसे स्टंट करने के लिए अक्षय कुमार जाने जाते हैं व सब करना हर किसी के बस की बात नहीं है यही वजह है कि उन्हें खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है फिटनेस तो धमाकेदार है ही उसके साथ ही रिस्की स्टंट भी बिना किसी हेल्प के कर लेते हैं लेकिन 27 साल पहले उन्हें स्टंट के बीच छोड़कर डायरेक्टर भाग गए थे ऐसा क्यों यहां जानते हैं.
हाल ही में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने थिएटर्स में दस्तक दी है फिल्म को लेकर उन्होंने क्विंट को इंटरव्यू दिया इस दौरान 27 साल पुराना किस्सा शेयर भी किया अक्षय कुमार ने साल 1998 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म अंगारे की शूटिंग के दिन याद किए इस दौरान महेश भट्ट को लेकर गजब की बात बताई साल 1998 में अक्षय कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म अंगारे रिलीज हुई थी पर मामला इसकी शूटिंग का है दरअसल एक्टर को अपना सबसे चैलेंजिंग स्टंट परफॉर्म करना था लेकिन डायरेक्टर महेश भट्ट को अक्षय कुमार की टेंशन थी ऐसा इसलिए क्योंकि वह स्टंट बेहद रिस्की और चैलेंजिंग था महेश भत काफी डरे हुए थे कि अक्षय कुमार को स्टंट के दौरान कुछ हो ना जाए.
ऐसे में उनकी स्टंट शुरू करने से पहले ही महेश भट्ट सेट से भाग गए थे अक्षय कुमार ने बताया था कि महेश भट्ट यह बोलकर सेट से चले गए थे कि उन्हें नहीं देखना यह जाएगा हालांकि उनके जाने के बाद अक्षय कुमार ने बिना डायरेक्टर के ही शॉट कंप्लीट किया था वहीं इस स्टंट के बारे में भी अक्षय कुमार ने बताया वो कहते हैं कि में उन्होंने एक स्टंट किया था जहां उन्हें सात फ्लोर की बिल्डिंग से कूदना था वह बताते हैं कि बीच में सड़क थी पर सिर्फ एक लेन और दूसरी तरफ दूसरी बिल्डिंग थी दरअसल एक्टर को सातवीं मंजिल से चौथी मंजिल पर कूदना पड़ा था.