1 नवंबर को दुबई में ऐश्वर्या राय बच्चन के 51 व जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन की गैर मौजूदगी ने अफवाहों को हवा दी जिससे कुछ लोगों ने उनके तलाक के बारे में अटकले लगाई अभिषेक बच्चन की गैर मौजूदगी के पीछे का कारण सामने आ गया है जिससे अफवाहों पर विराम लग गया है
फिलहाल अभिषेक इस दौरान भोपाल में थे जहां वे अपने दिल के करीब एक पारिवारिक मामले को निपटाने में बिजी थे उनकी नानी इंदिरा भादुड़ी को हाल ही में रीड की हड्डी में चोट लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था ऐश्वर्या के खास दिन पर उनके साथ रहने की इच्छा के बावजूद अभिषेक ने अपनी नानी के ठीक होने के दौरान उनका साथ देने के लिए भोपाल में ही रहना चुना।
एक करीबी पारिवारिक सूत्र के अनुसार उनके माता-पिता अमिताब और जया अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी थे इसीलिए अभिषेक ने चाहा कि उनकी नानी के पास उनका परिवार रहे इंदिरा भादुड़ी की सेहत चिंता का विषय रहा है हाल ही में अपवा हों में उनके निधन का दावा भी किया गया हालांकि उन अफवाहों को पारिवारिक सूत्रों ने तुरंत खारिज कर दिया जिन्होंने पुष्टि की कि वो अब ठीक हो रही हैं।
इंदिरा की देखभाल करने वाले ने कहा कि हालांकि उनकी रीड की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ था अच्छा खा रही हैं और अच्छे से बात कर रही हैं।