महज 5च महीने में तलाक तक पहुंची टीवी एक्ट्रेस अदिति की शादी अचानक निकल कर आया सीक्रेट पति गुपचुप शादी के साथ ही हुआ तलाक का भी खुलासा अभिनीत कौशिक ने एक्ट्रेस बीवी पर लगाया एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का इल्जाम साथ ही कहा तलाक के बदले कर रही हैं 25 लाख की डिमांड जी हां कलर्स के पॉपुलर शो अपले की लीड एक्ट्रेस अदिति शर्मा इस वक्त अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
अदिति पर उन्हीं के मैनेजर और एक्टर अभिनीत कौशिक ने गंभीर आरोप लगाए हैं अभिनीत ने खुद को अदिति का पति बताया है अभिनीत का कहना है कि 5च महीने पहले अदिति और उन्होंने अपने घर पर सीक्रेट शादी की थी और अब तक इस रिश्ते को उन्होंने दुनिया से छिपा कर रखा था इससे भी शॉकिंग खुलासा अभिनीत ने यह किया है कि 5 महीने पहले सीक्रेट शादी करने के बाद अब अदिति उनसे तलाक मांग रही हैं और तलाक के बदले अदिति ने उनसे ₹ लाख एमिनी की डिमांड की है.
इसके साथ ही अभिनीत का आरोप है कि अदिति का उनके शो अ फुलेना के सेट पर कोस्टार सामर्थ्य गुप्ता के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा है अदिति के पति होने का दावा करने वाले अभिनीत कौशिक के मुताबिक वह और अदिति लंबे वक्त से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों किराय की एक फ्लैट में साथ रह रहे थे एक मीडिया पोर्टल से बातचीत करते हुए अभिनीत ने आरोप लगाया कि अदिति बीते डे डेढ़ साल से उन पर शादी का दबाव डाल रही थी हालांकि वो इसे बार-बार टाल रहे थे लेकिन फिर अदिति की जिद पर उन्होंने बीते साल 12 नवंबर 2024 में शादी कर ली अभिनीत के मुताबिक यह शादी पूरी तरह से पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ हुई थी जिसमें दोनों के ही परिवार वाले मौजूद थे.
हालांकि अदिति के एक्टिंग करियर को ध्यान में रखते हुए इस शादी को सीक्रेट रखने का फैसला किया गया था अभिनीत ने कहा कि हम एक रिश्ते में थे और व एक हद तक लिविन रिलेशन ही था उसके आसपास के सभी लोग उसके कोस्टार और हर कोई हमारे बारे में जानता था मैं उसका मैनेजर होने का दिखावा करता था और अब मैं वाकई उसका काम संभालता था उसकी मीटिंग्स उसका सब कुछ देखता था हम पिछले साल साथ रहने लगे थे और फिर नवंबर में शादी कर ली थी.
हमने किसी को नहीं बताया बस अपने घर में उसके भाई-बहन मेरे भाई बहनों और माता-पिता की मौजूदगी में शादी कर ली थी हमारे पास दो पंडित थे तो सभी रीति रिवाज से हुआ मेरे पास शादी फेरे सब कुछ की हजार फोटोज है और अब अभिनीत का दावा है कि अदिति ने अपनी शादी को अवैध और मॉक ट्रायल बताया है उनके मुताबिक अदिति का उनके शो के कोस्टार के साथ अफेयर चल रहा है इस बारे में बात करते हुए अभिनीत ने कहा कि आदिति उस समय अपने शो ओपो लीना की शूटिंग कर रही थी उनके शो की मेकर करिश्मा को इस बारे में पता था वह सामर्थ्य को डेट कर रही थी और मैंने उन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था तभी चीजें खराब होने लगी थी मेरे लीगल टीम ने इस मामले में दखल दिया और मैं उसके घर उसके पेरेंट से बात करने के लिए गया.
लेकिन फिर उसने कहा कि शादी लीगल नहीं है हम सिर्फ मॉक ट्रायल कर रहे थे फिर उसने डिमांड करनी शुरू की कि उसे अलग होना है और उसको लाख चाहिए अभिनीत का आरोप है कि जब वोह अदिति के घर पर बातचीत करने गए तब उनके पिता ने उनके साथ मारपीट की हालांकि अभिनीत के लगाए इन गंभीर आरोपों पर अभी तक अदिति शर्मा ने चुप्पी नहीं तोड़ी है उनके किसी भी इल्जाम का जवाब अदिति ने नहीं दिया है बात करें अदिति शर्मा के वर्क फ्रंट की तो वह खतरों के खिलाड़ी 14 रब से है दुआ और यह जादू है जिनका जैसे हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं फिलहाल वह कलर्स टीवी के शो अपले सपनों की ऊंची उड़ान में नजर आ रही हैं.