साल 2001 में सलमान खान रानी मुखर्जी और प्रीटी जिंदा की फिल्म चोरीचोरी चुपके-चुपके रिलीज हुई थी फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट भी किया था इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की हाल ही में फिल्म के एक्टर आदि रानी ने इस फिल्म पर और सलमान खान पर बात की फिल्मी मंत्रा मीडिया नाम के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सलमान का किस्सा सुनाया.
एक सीन शूट होना था जहां सलमान ने असली में आदी को कांच के फ्रेम में धकेल दिया था उनके पूरे चेहरे पर चोट आई और खून बहने लगा आदी ने इस बारे में बताया चोरी-चोरी चुपके-चुपके के वक्त सलमान ने मुझे फ्रेम में दिया था कांच का फ्रेम लगा था माथे में नाक में कांच घुस गया था पूरे चेहरे से निकलने लगा अगर मैंने मना ना किया होता तो शूटिंग पैक अप हो जाती मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में हमने स्विट्जरलैंड का सेट बनाया था जो मेरे किरदार का घर था.
मुझे प्रीति जिंटा को यहां बुलाना था और उनके साथ बदतमीजी करनी थी अब मगर मेरा एक शॉट भी शूट नहीं हुआ और चेहरे से खून निकल रहा है तो कम से कम डेढ़ महीने के लिए शूटिंग रुक जाती प्रोड्यूसर का कितना खर्चा हो जाता आदि ने आगे बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर को एक सुझाव दिया ताकि शूटिंग ना रुके उन्होंने कहा कि उनके माथे पर टेप लगा दी जाए ताकि बहता हुआ खून रुक जाए उसके ऊपर से मेकअप कर दिया जाए प्रोड्यूसर को यह आईडिया सही लगा इसी तरह से फिर उनका शॉट लिया गया.
इंटरव्यू में आदि से पूछा गया कि उनकी चोट पर सलमान का क्या रिएक्शन था उन्होंने बताया वह तो चोट ल लगने के बाद बाहर निकल गया था उन्होंने कोई माफी नहीं मांगी और सीधा बाहर चले गए उन्होंने देखा कि खून बह रहा है वह बाहर निकल गया और अपने कमरे में जाकर बैठ गया आदि ने याद किया कि प्रीति जिंटा उनकी चोट देखकर घबरा गई थी.
उन्होंने पूछा कि आप ऐसी हालत में शूट कैसे करेंगे चोट के बावजूद आदि ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की अगले दिन सेट पर सलमान आए वह आदि से मिले और माफी भी मांगी सलमान ने कहा कि मैं इतना शर्मिंदा हूं कि तुम्हारी आंखों में देख भी नहीं सकता आदी ने सलमान की तारीफ की कहा कि वह दिल से बहुत अच्छे इंसान हैं बस वह अपनी मर्जी से चीजें करना चाहते हैं इसलिए लोग उन्हें एरोगेंट समझने लगते हैं बाकी सलमान की बात करें तो उन्होंने हाल ही में सिकंदर की शूटिंग पूरी की है यह फिल्म ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है इस हफ्ते में फिल्म का ट्रेलर भी आने वाला है.