सैफ अली खान से शादी करने बाद मुस्लिम धर्म को मानने लगी है करीना कपूर?

हिंदू धर्म को छोड़कर इस धर्म को मानने लगी करीना कपूर खान आज होने वाले ऐसे खुलासे कि दंग रह जाएंगे आप भी जब से करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की है कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर बना हुआ है कि क्या करीना कपूर हिंदू धर्म को मानती है या मुस्लिम धर्म को।

कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि करीना कपूर अब भी हिंदू धर्म को मानती है तो कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि नहीं करीना कपूर अब मुस्लिम धर्म को मानती है ऐसी कई तरह की बातें और कई कंफ्यूजन लोगों में है लेकिन आज जो सच का पता चला है उसके बाद यकीनन उन सभी के होश उड़ने वाले हैं क्योंकि करीना कपूर ना ही हिंदू धर्म को मानती है और ना ही मुस्लिम धर्म को।

और ये आपको जरूर झटका लगा होगा तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है हिंदू होकर मुस्लिम से शादी करने पर कई बार करीना को लेकर यह सवाल भी उठे लेकिन उन्होंने प्यार को धर्म से ऊपर रखा लेकिन सवाल यह है कि करीना किस धर्म को मानती है हिंदू या मुस्लिम इस राज से पर्दा उनके बेटे तैमूर अली खान और जह की नैनी ललित डि सलवा ने उठाया है।

करीना कपूर कैसी मां है क्या काम के साथ वह अपने बच्चों के लिए टाइम निकाल पाती है उनके बेटों के साथ उनका व्यवहार कैसा है वह किस धर्म को फॉलो करती है क्या सफ अली खान और करीना के घर में घर वालों और स्टाफ के बीच भेदभाव किया जाता है ऐसे कई सवालों का जवाब तैमूर और जैह की नैनी ललिता डिसलवा ने दिया है।

उन्होंने जो जवाब दिया वह जान आप भी हैरान रह जाएंगे हाल ही में हुई बातचीत में ललिता ने बेबो के धर्म और उनकी आस्था को लेकर बात की उन्होंने बताया कि करीना अपनी मां बीता कपूर की तरह क्रिश्चियनिटी को फॉलो करती है लेकिन मुझसे अक्सर बोलती थी कि अगर आप चाहे तो बेटे को भजन सुना सकती है तो मैं अक्सर उनके बेटे को भजन भी सुनाती थी हां वह मुझे खास तौर पर एक पंजाबी भजन एक ओंकारा प्ले करने के लिए भी कहती थी।

उन्हें पता है कि बच्चों के आसपास का माहौल पॉजिटिव होना चाहिए करीना की तारीफ करते हुए ललिता डि सलमा ने कहा करीना अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है व बेहद डिसिप्लिन है और मुझे लगता है ऐसा इसीलिए है क्योंकि उनकी मां बबीता भी बहुत ही डिसिप्लिन है।

ललिता ने आगे कहा मैंने करीना के बचपन को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा है लेकिन उन्होंने जो कहा है उससे मुझे पता चलता है कि उनकी मां भी उनकी ही तरफ बेहद अनुशासित थी वो हमेशा उनकी पढ़ाई पर ध्यान देती थी और एक टाइम टेबल बनाए रखती थी और निश्चित करती थी कि करीना उसका पालन करें बातचीत में उन्होंने आगे घर वालों और स्टाफ के बीच भेदभाव और खाने को लेकर बात की।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि घर में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता तैमूर और जेक की नैनी ललिता डिसल वा ने कहा वे बहुत ही सरल लोग हैं मॉर्निंग रूटीन ऐसा हो होता है कि स्टाफ करीना और सेफ हम सभी एक जैसा खाना खाते हैं।

ऐसी कोई बात नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग से खाना होगा एक जैसा खाना और एक खाने की क्वालिटी भी से है कितनी ही बार तो ऐसा भी हुआ है कि हम सबने एक साथ खाना खाया है।

Leave a Comment