प्रभास की वजह से नामी प्रोड्यूसर ने छोड़ी इंडस्ट्री

साल 2009 में प्रभास की एक तेलुगु फिल्म आई थी जिसका नाम था एक निरंजन मूवी में उनके साथ कंगना रनौत भी थी पूरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था आदित्य राम ने जो अब एक लंबे अर्से बाद प्रोडक्शन फील्ड में वापसी कर रहे हैं आदित्य 15 साल बाद रामचरण की फिल्म गेम चेंजर से कम बैक कर रहे हैं।

अब आदित्य राम का एक बयान वायरल हो रहा है जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं कि आदित्य ने प्रभास की वजह से इंडस्ट्री छोड़ दी आदित्य राम ने प्रभास की एक निरंजन के अलावा स्वागतम कुशी कुशीगा और संडा संडा जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की थी यह सारी फिल्में उन्हीं के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।

उनकी आखिरी प्रोड्यूस की हुई फिल्म थी प्रभास की एक निरंजन जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी अब रामचरण की गेम चेंजर के प्रमोशनल इवेंट में आदित्य ने बताया कि उन्होंने एक निरंजन के बाद से फिल्म प्रोड्यूस करना छोड़ दिया था m9 न्यू के मुताबिक गेम चेंजर के प्रमोशनल इवेंट में आदित्य ने कहा प्रभास की एक निरंजन बनाने के बाद मैंने फिल्मों को प्रोडक्शन करना बंद कर दिया था उसके बाद मैं रियल स्टेट में चला गया था।

मगर अब मैं लौट रहा हूं एक लंबे ब्रेक के बाद मैंने गेम चेंजर के लिए तमिलनाडु में कोलैबोरेट किया है आदित्य के इसी बयान के बाद अब लोग प्रभास को ट्रोल कर रहे हैं दरअसल हुआ यूं कि हाल ही में एक्ट्रेस श्रिया ने एक घटना बताई थी जिसमें उन्होंने बगैर नाम लिए कहा था कि एक प्रोड्यूसर थे जिन्होंने जूनियर एनटीआर की फिल्म को प्रोड्यूस करने के बाद जान देने की को कोशिश की थी उस वक्त प्रभास और रामचरण दोनों के ही फैंस ने श्रिया के इस क्लिप को शेयर करके एनटीआर के फैंस का मजाक उड़ाया था अब आदित्य के प्रभास वाले बयान के बाद एनटीआर के फैंस ने प्रभास फैन क्लब पर धावा बोला है।

उनका कहना है कि एक निरंजन इतनी बुरी तरह पिटी कि प्रोड्यूसर को इंडस्ट्री ही छोड़नी पड़ी उन लोगों का यह भी कहना है कि आदित्य राम को एक निरंजन जैसी फ्लॉप फिल्म से हुए नुकसान को रिकवर करने में 15 साल लग गए 15 सालों तक रियल स्टेट में काम करके वह अपने नुकसान की भरपाई ही करते रहे।

हालांकि आदित्य ने अपने बयान में सीधे तौर पर कभी यह नहीं कहा कि उन्होंने प्रभास या एक निरंजन फिल्म की वजह से इंडस्ट्री को छोड़ा खैर 2009 में आई एक निरंजन 26 करोड़ के बजट पर बनी थी जो बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 27 करोड़ ही कमा पाई खैर रामचरण की फिल्म गेम चेंजर की बात करें तो यह एक बिग बजट पैन इंडिया फिल्म है जो 10 जनवरी 2025 को तमिल तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

Leave a Comment