स्त्री टू फिल्म रिलीज के बाज ही बॉक्स ऑफिस पर छाई रही लेकिन इसे टक्कर देने के लिए आ गई एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुल यात्री अब भूल भुलिया 3 ने स्त्री टू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है भूल भुलैया ने ऐसा क्या कमाल दिखाया जिसके वजह से स्त्री ट का रिकॉर्ड टूटा है इसके बारे में थोड़ी डिटेल में बात करते हैं कार्तिक आर्यन ये फिल्म भूल भुलिया थी को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है दूद अंजोलिका और रूह बाबा के बीच की काफी पसंद की जा रही है ।
फिल्म जो पहले दिन नहीं कर पाई थी वह दूसरे दिन कर दिखाई है रूह बाबा यानी कि कार्तिक आर्य और रोजी मंजो का विद्या बालन के टक्कर देखने के लिए ऑडियंस भी काफी एक्साइटेड दिखी मेकर्स ने बुलबुले थ के लिए जो प्लान तैयार किया था वह कामयाब रहा पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने दूसरे दिन ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है यह फिल्म भी दिवाली पर रिलीज हुई है जिसका क्लैश अजय देवगन की सिंघम अगेन से हुआ शुरुआत में कहा जा रहा था कि फिल्म को इस महा क्लैश का नुकसान होगा पर अब तक ऐसा नहीं हुआ है फिल्म ने पहले ही दिन 35.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।
वहीं सिंघम अगेन इस मामले में थोड़ी आगे रही रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 3 6.50 करोड़ की कमाई की है यह कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले काफी ज्यादा है दरअसल फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुछ करोड़ कम कमाए थे हालांकि रविवार को यह आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है भूल भुलिया थ इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है अब सेकंड डे पे भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है यह दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 16वें नंबर पर पहुंची है।
सबसे खास बात यह कि फिल्म ने श्रद्धा कपूर की सी टू को पछाड़ दिया है दरअसल उनकी फिल्म ने दूसरे दिन भारत से 31.4 करोड़ का कारोबार किया था वहीं भूल बले 3 ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 5 5.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है यानी दूसरे दिन की कमाई में इजाफा हुआ है जल्दी एक फिल्म ₹1 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी भूल बुलेया की खास बात यह है कि इस फिल्म के आखिर में हमें भूत से नफरत नहीं बल्कि प्यार हो जाता है हम इसके इमोशन से भी कनेक्ट कर पाते हैं भले ही पूरी फिल्म में मंजुलिका हमें खूब डराती है लेकिन हम उसे विलन नहीं कह सकते सबसे बड़ी बात यह कि फिल्म में हॉरर कॉमेडी के लेयर्स के साथ एक ऐसा मैसेज है जिसका इमोशनल डेप्थ इस फिल्म को एक दिलचस्प मन गठन कहानी बनाकर नहीं छोड़ता।
भूलभालैया 3 की मंजूलिका की कहानी के स्ट्रंग मैसेज के साथ हाई नोट पर खत्म हो जाते हैं यानी एंटरटेनमेंट के साथ डायरेक्टर अनीश बजमी ने इस फिल्म में फिर एक बार एक अहम मुद्दे को हाईलाइट किया है।