बीते कई दिनों से सलमान खान चर्चा में है बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी को और टाइट कर दिया गया है उनके शूटिंग सेट पर भी सिक्योरिटीज की बहुत सारी लेयर्स लगा दी गई हैं इसी बीच खबर है कि उनके फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 को एक्टर और पॉलिटिशियन रवि किशन होस्ट कर सकते हैं वह सलमान के साथ को होस्टिंग कर सकते हैं क्या है पूरा मामला।
ने स्क्रीन डेली के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया कि बिग बॉस 18 को अब सलमान के साथ-साथ रवि किशन भी होस्ट करेंगे रवि इससे पहले बिग बॉस के तीसरे सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके हैं जिसे उस वक्त अरशद वारसी ने होस्ट किया था इसलिए वोह शो के फॉर्मेट से भी मुखातिब हैं हालांकि अभी तक कलर्स चैनल या बिग बॉस मेकर्स की तरफ से इस खबर को लेकर कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है रवि किशन ने अभी हाल ही में अनिल कपूर वाले बिग बॉस ओटीटी को को होस्ट किया था।
जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी को फटकार लगाई थी उनकी अभद्र भाषा और घर के अंदर अशांति फैलाने के लिए उन्हें डांटा डपटा था इन्हीं वजहों से कहा जा रहा है कि रवि किशन एक बार फिर से इस 18वें सीजन में भी बतौर सलमान के को होस्ट दिख सकते हैं वैसे ऐसा नहीं है कि रवि किशन किसी शो को पहली बार होस्ट करेंगे इससे पहले भी वह बाथरूम सिंगर नमन एक सनसनी और एक से बढ़कर एक जलवे सितारों के जैसे शोज को होस्ट कर चुके हैं इस फेहरिस्त में एक और शो है नाम है राज पिछले जन्म का इस शो के भी दो सीजंस को रवि किशन ने होस्ट किया हुआ है।
कहा यह भी जा रहा है कि सलमान की सेफ्टी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है इसी लिहाज से उन्हें कुछ दिनों तक बिग बॉस 18 की शूटिंग से दूर रखने की कोशिश की जा रही है हालांकि वो अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग लगातार कर रहे हैं इसलिए रवि किशन को को होस्ट बनाकर लाया जा रहा है वैसे ये अभी सिर्फ रिपोर्ट्स हैं इस पर कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है खैर रवि किशन और सलमान एक साथ फिल्म तेरे नाम में नजर आ चुके हैं अब इतने सालों बाद दोनों को फिर से स्क्रीन पर देखना मजेदार होगा रवि हाल ही में आई।