बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें अब आ की तरह फैल रही हैं कुछ वक्त पहले तक इस रिश्ते में पड़ी दरार के पीछे बच्चन फैमिली का नाम नजर आता था लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोग जो दावे कर रहे हैं उसमें यही कहा जा रहा है कि अभिषेक ऐश्वर्या का घर तोड़ने के पीछे निमृत कौर का हाथ है हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन यह फैंस के दिल का दर्द है आज आपको इस वीडियो में बताएंगे कि आखिर निमृत कौर अपने से 20 साल बड़े एक क्रिकेटर को भी डेट कर चुकी हैं।
इसके अलावा अभिषेक और निमृत के पहले प्यार का कबूलनामा भी आपको बताएंगे दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस निमृत कौर का नाम इस वक्त अभिषेक बच्चन से जुड़ रहा है सोशल मीडिया पर हर तरफ लोगों का यही कहना है कि निमृत कौर की वजह से अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय से अलग हो रहे हैं लेकिन आपको बता दें निमृत कौर का नाम पहले जानेमाने क्रिकेटर रवि शास्त्री से भी जुड़ चुका है।
दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ थे जिसके बाद दोनों ने इस पर रिएक्ट भी किया दोनों के सीक्रेट डेट करने की खबरें थी 2018 में दोनों के लिंकअप की न्यूज़ हर जगह देखने को मिली थी मगर यह रिश्ता बस 2 साल तक चला था खबरों को तूल पकड़ता देख निमृत और रवि दोनों ने डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट किया था मीडिया से बातचीत में रवि ने इसे गलत बताया था पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है गाय का गोबर सब कुछ कह देता है ।
निमृत ने भी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट करने में देरी नहीं लगाई थी उन्होंने एक्स पर लिखा था फैक्ट मुझे रूट कैनाल की जरूरत हो सकती है फिक्शन आज मैंने अपने बारे में कुछ भी पढ़ा है फैक्ट कल्पना दुख दे सकती है सोमवार को उदासी होती है और मुझे आइसक्रीम बहुत पसंद है निमृत इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं उन्होंने अभी तक शादी नहीं की उनका नाम अभिषेक च संग इन दिनों जोड़ा जा रहा है सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में निमृत ने बताया था वह स्कूल में एक लड़के से प्यार करती थी लेकिन उसकी शादी हो चुकी है बच्चे भी हैं इसके अलावा बहुत जोर देने के बाद एक्ट्रेस अपने स्कूल लव के बारे में थोड़ा सा बताती हैं उन्होंने बताया वह पड़ाकू था थोड़ा शर्मीला था बड़ा स्वीट सा था लेकिन वह थोड़ा बैड बॉय भी था वह मुझे केमिस्ट्री पढ़ाता था केमिस्ट्री में मेरी हेल्प करता था उसका बाल बहुत खूबसूरत थे जब वह चलता था तो उसके बाल फ्लॉप होते थे मुझे आज भी वह पसंद है।
इस दौरान निमृत से मजाक में पूछा गया कि आपका रिश्ता आगे क्यों नहीं बढ़ पाया इस पर निमृत मुस्कुराकर कहती हैं किसने कहा कि हमने इसे आगे नहीं बढ़ाया निमृत का यह जवाब सुनकर अभिषेक चौक जाते हैं दरअसल यह इंटरव्यू पुराना है अभिषेक बच्चन और निमृत कौर अपनी फिल्म दसवीं के प्रमोशन के लिए गए थे जहां दोनों से यह सवाल किए गए थे।