गाजियाबाद से एक बेहद हैरान करने वाली खबर आई है यहां पर एक रियल एस्टेट फैमिली के सभी मेंबर्स को पिछले कुछ महीनों से पेट में दर्द और में की दिक्कतें आ रही थी परिवार वालों ने डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर का इलाज भी पूरा लिया लेकिन उसके बावजूद यह दिक्कतें कम नहीं हुई एक-एक करके परिवार वाले अक्सर बीमार ही पड़ा करते ।
इसी बीच डॉक्टर ने बताया कि आपके खाने में शायद कुछ दिक्कत है इसीलिए आपको और पेट दर्द की शिकायत हो रही है जिसके बाद क्या था परिवार वालों ने घर में काम करने आने वाली नौकरानी किस तरह से खाना बनाती है उस पर नजर रखनी शुरू की एक दिन नौकरानी आने वाली थी उससे पहले ही किचन में एक मोबाइल रख दिया गया और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर दी गई यह चेक करने के लिए कि कहीं नौकरानी खाने में कुछ मिला तो नहीं रही है।
वैसे तो परिवार वालों को नौकरानी पर भरोसा था कि वह कुछ गलत नहीं करेगी क्योंकि यह पिछले आठ सालों से परिवार के पास काम कर रही थी एक विश्वसनीय मेड बन चुकी थी लेकिन परिवार वालों ने मेड की जो किचन से वीडियो रिकॉर्ड की और उस वीडियो को जब देखा तो परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई इस वीडियो में सामने आया कि नौकरानी घर में जो खाना बनाती है उस खाने में पानी की जगह खुद का पेशाब इस्तेमाल करती है वीडियो में देखा गया कि नौकरानी साइड में जाकर बर्तन में अपना यूरीन लेती है और उसके बाद उसी यूरीन से रोटी का आटा लगाती है और उस आटे से बनी रोटियां वह पूरे परिवार को परोसा कर रही थी परिवार वाले यह देखकर हैरान हो गए इस वीडियो को प्रूफ के तौर पर परिवार वालों ने थाने में दिया पुलिस में शिकायत की गई।
पुलिस ने नौकरानी को अरेस्ट किया और पहली पूछताछ में जब नौकरानी से पूछा गया कि तुम इस तरह की हरकत क्यों कर रही हो तुमने यह सब क्यों किया परिवार के साथ तो नौकरानी ने कहा कि यह लोग मुझ पर नजर बहुत रखते थे और गिटपिट बहुत करा करते थे इसीलिए मैंने यह किया यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया इस नौकरानी की ये करतूत देखकर लोग टेंशन में आ गए हैं क्योंकि आज की दुनिया में हर फैमिली अपनी मेट पर डिपेंडेंट है और जब इस तरह की खबरें आती है तो लोगों के मन में एक शंका आ जाती है इस नौकरानी का नाम रीना था।