सिमी ग्रेवाल मशहूर एक्ट्रेस रही हैं एक्टिंग से दूर होने के बाद इसलिए मशहूर हुई क्योंकि उनके शो में बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियां सेलिब्रिटीज आते रहे सिमी ऐसे सवाल पूछती हैं जिससे कोई भी अपनी निजी जिंदगी के राज खोल दे शो का नाम है रन देवू विद सिमी ग्रेवाल सिमी ग्रेवाल चर्चा में है क्योंकि एक जमाने के बहुत करीबी रतन टाटा अब नहीं रहे हैं हमेशा स्माइल करने वाली सिमी गरेवाल अब टूट गई हैं रतन टाटा के जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं रतन टाटा के चले जाने पर सिमी गरवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने शो र देवू विद सिमी गरेवाल की 2012 में ली गई एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रतन टाटा और सिमी गरेवाल साथ नजर आ रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए सिमी गरेवाल ने विदाई दी और बस इतना ही लिखा वे कहते हैं कि तुम चले गए तुम्हारा जाना बहुत बड़ा नुकसान और इसे सहना बहुत मुश्किल है अलविदा मेरे दोस्त रतन टाटा यूं तो देश के दुलारे रतन टाटा का चले जाना बहुत सारे लोगों का पर्सनल लॉस है सिमी गरेवाल की बात कुछ और है जिन्होंने अपना संबन स्पेशल खो दिया कोई ऐसा छोड़ गया जो बस हमेशा के लिए अपना होते-होते रह गए जिंदगी यही है शायद तकदीर भी इसी को कहते हैं क्यों है सिमी के लिए रतन इतने खास और क्या है इन दोनों की कहानी क्यों टूटा दोनों का रिश्ता बताएंगे आज।
सिमी ग्रेवाल ने अपने शो में सबसे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा लेकिन आज बात सिमी की लाइफ की जो जितनी पब्लिक है उतनी ही प्राइवेट भी सिमी गरेवाल अपने शो रन देवू विद सिमी गरेवाल के लिए जानी जाती है इस शो में सिमी ने कई सितारों के सीक्रेट्स बाहर निकलवाए हैं सिमी का इंटरव्यू करने का तरीका बहुत ही सम्मानजनक था जिससे दर्शकों के बीच वह लोकप्रिय भी हुई और उनका शो भी काफी फेमस हुआ कई लोगों ने सहज होकर अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की रेखा अमिताभ बच्चन शाहरुख खान जैसे कई लोग इस लिस्ट में शामिल हैं कम ही लोगों को पता होगा सिमी की लव लाइफ के बारे में और उनकी रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में यूं तो सिमी का नाम कई बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ा लेकिन एक नाम जिसे आज भी वह अपने दोस्त के तौर पर याद करती हैं वह है रतन टाटा का इस बात का हिंट खुद सिमी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में दिया था कहा जाता है कि दोनों काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे अपने इंटरव्यू के दौरान सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा की खूब तारीफ की और कहा था कि वो एक परफेक्ट इंसान है उनमें ह्यूमर है वो विनम्र है और सज्जन व्यक्ति हैं पैसा कभी भी उनके लिए अहम नहीं रहा।
इस इंटरव्यू में शादी के बारे में में सिमी गिरवाल ने कहा कि उनका रिश्ता आगे नहीं चल सका और किसी वजह से रतन और सिमी की शादी नहीं हो पाई अपनी शादी और लव लाइफ को लेकर रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक दो बार नहीं बल्कि चार-चार बार प्यार हुआ किस्मत ऐसी कि एक बार भी प्यार परवान नहीं चढ़ सका रतन टाटा ने 2011 में एक इंटरव्यू में कहा था मैं चार बार शादी करने के करीब पहुंचा लेकिन हर बार डर के कारण या किसी ना किसी दूसरे कारणों से मैं पीछे हट गया ठीक रतन ताता की तरह ही सिमी को भी कई बार प्यार हुआ पर मोहब्बत को मुकम्मल जहां नहीं मिल सका जब-जब प्यार हुआ तो मामला शादी तक नहीं पहुंच पाया और जब शादी हुई तो वह चल नहीं पाई।
1970 के दौरान सिमी ग्रेवाल की शादी दिल्ली के चुन्नामल परिवार के बेटे रवि मोहन से हुई शादी ज्यादा आगे नहीं चली और वह भी अकेले हो गई सिमी अपनी नहीं हुई तो रटन टाटा ने भी ता उम्र शादी नहीं की 86 साल की उम्र तक यानी कि अंतिम सांस तक उनका मेरिटल स्टेटस सिंगल अनमैरिड रह गया सिमी और रतन में जो एक चीज कॉमन थी वो था डॉग लव रतन टाटा का डॉग लव समय-समय पर देखा गया अब चाहे वो ताज होटल में डॉग्स की एंट्री ही क्यों ना हो उन्होंने 86 साल की उम्र में अपना आखिरी प्रोजेक्ट एनिमल हॉस्पिटल का निर्माण करवाया सिमी ने हाल ही में अपने पेट डॉग के जाने पर फोटो शेयर करते हुए उसे अलविदा कहा तो यहां पर दोनों का प्यार डॉग लव जो था वो नजर आया सिमी के पहले प्यार के बारे में अगर हम बात करें तो वो रतन नहीं बल्कि जामनगर के महाराज थे जो उनके पड़ोसी भी थे फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में सिमी ने इस रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था।
17 साल की उम्र में मुझे अपने पड़ोसी से प्यार हो गया वह जामनगर के महाराज थे यह रिश्ता 3 साल चला उन्होंने मुझे जानवरों का एक खूबसूरत जहां दिखाया खेल और खाने से रूबरू करवाया हमने कई क्रेजी चीजें की लेकिन वो रिश्ता जुनूनी हो गया था जो उन्हें पसंद नहीं आया शादी की जगह इस रिश्ते का अंजाम ब्रेकअप रहा यानी कि 3 साल के अंदर ही रिश्ता खत्म हो गया इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ भी सिमी ग्रेवाल का नाम जुड़ चुका है यानी कि सैफ अली खान के पिता के साथ कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि जब मंसूर अली खान की जिंदगी में शर्मिला टैगोर की एंट्री हुई तो उन्होंने सिमी को छोड़ दिया था यह लव स्टोरी भी अधूरी रह गई थी सिमी अपने शो के साथ अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं लेकिन फिल्मों में एंट्री उनके लिए इतनी आसान नहीं थी देश की आजादी वाले साल यानी कि 1947 में 17 अक्टूबर को का जन्म पंजाब के मुक्तसर में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था पिता जे एस ग्रेवाल सेना में थे और मां एक हाउसवाइफ थी जब सिमी की उम्र महज 6 साल थी।
तब उनका परिवार लंदन चला गया था रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमी ने 5 साल की उम्र में आवारा फिल्म देखी थी जिसके बाद उनके अंदर सिनेमा को लेकर एक अलग ही जुनून छा गया था हालांकि घरवाले चाहते थे कि वह पहले अच्छी तरह से अपनी पढ़ाई पूरी करें और इसीलिए सिमी को पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भेज दिया गया सिमी ने पढ़ाई पूरी की और फिर अपने एक्टिंग के पैशन को पूरा करने में लग गई 1962 में आई सिमी की पहली फिल्म उन्हें उनकी इंग्लिश के चलते आसानी से मिल गई थी यह फिल्म थी टर्जन गोज टू इंडिया इसके बाद सिमी सन ऑफ इंडिया तीन देवियां दो बंधन साथ ही मेरा नाम जोकर सिद्धार्थ और कर्ज जैसी फिल्मों में नजर आई रायज कपूर की हीरोइन कही जाने लगी सिमी फिल्म में सिमी ने नेगेटिव रोल निभाया अपने फिल्मी करियर के दौरान सिमी ने कई ऐसे बोल्ड सीन दिए जिससे हर तरफ सनसनी बज गई थी।
सिमी उस दौर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस थी लेकिन अपने दौर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस रही सिमी गरेवाल आज अकेली पड़ गई है और कहीं ना कहीं रतन टाटा के जाने के बाद यह दुख उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नजर आ रहा है हमारी तरफ से भी रतन टाटा को भाव भीनी श्रद्धांजलि।