मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल महेता से जुड़े 10 बड़े राज… जानें 24 घंटे में क्या-क्या हुआ ?

मलायका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता की बुधवार सुबह मुंबई के बनरा इलाके में स्थित एक इमारत की छठी मंजिल से l हो गई थी अनिल मेहता की जांच ब्रा पुलिस कर रही है पुलिस जांच में अभी तक किसी भी जानकारी पर नहीं पहुंच पाई है अनिल मेहता की में उनके सिर पर चोट लगने की बात सामने आई है पुलिस हर एंगल से मामले की जा जांच कर रही है और परिवार के लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं ।

10 पॉइंट में जाने कहां पहुंची पुलिस की जांच अनिल मेहता मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक 11 लोगों का बयान दर्ज किया है जिसमें बिल्डिंग के उस चौकीदार का भी बयान है जिसने सबसे पहले अनिल मेहता को जमीन पर गिरने के बाद देखा था दूसरा चौकीदार के मुताबिक उसे कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी उसने जाकर देखा तो अनिल मेहता जमीन पर पड़े हुए थे।

तीसरा इस संबंध में मलायका अरोड़ा की मां जॉयस का बयान दर्ज किया गया है साथ ही दोनों बेटियां मलायका और अमृता का बयान भी दर्ज किया जा चुका है चौथा मुंबई पुलिस को जांच के दौरान एक डायरी भी मिली है जो कि अनिल मेहता की डायरी है पांचवा बताया जाना है कि अनिल मेहता प्रतिदिन डायरी लिखा करते थे।

हालांकि इस डायरी में कोई सुसाइड नोट और मौत की वजह का जिक्र नहीं है छठा पुलिस के मुताबिक डायरी में अनिल मेहता के खाने पीने की डाइट और दवाइयों के सेवन का जिक्र है सातवां पुलिस अनिल मेहता की मेडिकल हिस्ट्री की भी जांच कर रही है आठवां इस मामले में अनिल मेहता के डॉक्टर का बयान दर्ज किया जाना बाकी है।

नौवां पुलिस अनिल मेहता के मोबाइल फोन को भी खंगाल रही है दसवां पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

इस हादसे से ठीक पहले अनिल मेहता ने मलायका अरोड़ा और अमृता को फोन किया था और कहा था कि वह बीमार और थके हुए हैं।

Leave a Comment