मलाइका अरोड़ा के असली पिता कौन थे.. अनिल महेता के निधन के बाद हुआ खुलासा

मलायका अरोड़ के पिता अनिल मेहता की ने सभी को हिलाक रख दिया है जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई है फिल्म जगत में मातम पसर गया है इस पूरे मामले में मलायका के परिवार को सुर्खियों में ला दिया है बुधवार सुबह अनिल मेहता ने मुंबई में अपने घर की छत से अपनी जान दे दी इस दुखद घटना के बाद बॉलीवुड में कई बड़े नाम मलायका को हिम्मत देने पहुंचे।

अनिल मेहता के निधन के बाद अब लोगों के मन में बहुत सारे सवाल हैं लोग जानना चाहते हैं कि क्या अनिल मलायका अरोड़ा के असली पिता थे इसके अलावा अगर उनकी मां और अनल का तलाक सालों पहले हो गया था तो अब दोनों पति-पत्नी की तरह साथ क्यों रह रहे थे यह भी बड़ा सवाल है अब तक कई लोगों का मानना था कि मलायका के जैविक पिता अनिल मेहता है।

वहीं आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है एक रिपोर्ट के मुताबिक मलायका के असली पिता अनिल अरोड़ा थे जो एक पंजाबी हिंदू परिवार से थे और इंडियन नेवी में थे दरअसल मलाइका ने कुलदीप मेहता लिखा था जिससे फैंस कंफ्यूज हो गए

अनिल का जन्म 1962 में हुआ था और मलायका का जन्म 1973 में इतनी कम उम्र के अंतर को देखते हुए लोगों को इस बात पर शक हुआ कि अनिल वास्तव में मलायका के जैविक पिता थे या नहीं।

Leave a Comment