तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है इस शो को 15 साल से ज्यादा समय हो चुका है और आज भी यह लोगों का फेवरेट बना हुआ है शो के हर किरदार को लोगों का खूब प्यार मिला है इसी वजह से यह शो लंबे समय से चलता आ रहा है वहीं शो में कई कलाकार आ चुके हैं और जा भी चुके हैं लेकिन लोगों ने हर किसी को खुले दिल से अपनाया है और सभी को ढेर सारा प्यार दिया है वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तीन बार टप्पू बदल चुके हैं सबसे पहले भव्य गांधी इस रोल को निभाते थे उसके बाद राज अनाथ कत ने यह रोल निभाया और अब नितीश भलुनी इस किरदार को निभा रहे हैं नितीश शो के लिए खूब सैलरी चार्ज कर रही हैं ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर तीनों टपु के फीस डिफरेंस क्या था ।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जब शुरुआत हुई थी तब इस किरदार को भव्य गांधी ने निभाया था भव्य ने 2008 से लेकर 2017 तक यह रोल किया जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया क्योंकि वह फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहते थे रिपोर्ट्स की माने तो भव्य की फीस एक एपिसोड की ₹1000000 थी वहीं राज अनाथ कद ने भव्य को 2017 में रिप्लेस किया जब उन्होंने भव्य को रिप्लेस किया तो टप्पू के किरदार की फीस बढ़ गई।
राज को एक एपिसोड के लिए 00 मिलते थे भव्य से राज की सैलरी डबल थी वहीं 5 सालों तक यह किरदार निभाने के बाद राज ने भी इस शो को छोड़ने का फैसला किया अब नए टप्पू यानी कि नितीश भलुनी की।
बात करें तो वह टप्पू की लेगासी को आगे लेकर जा रहे हैं उन्हें रात जितनी सैलरी ही मिल रही है एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि नए टप्पू यानी कि नीतीश को भी एक एपिसोड के लिए ₹2000000 दिए जा रहे हैं नीतीश को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है वहीं टप्पू के किरदार में जो भी एक्टर आया है उसे हमेशा से ऑडियंस ने खूब प्यार और सराहा है फिलहाल आप मुझे जल्दी से कमेंट करके बताओ कि आपको तीनों टप्प में से सबसे बेस्ट एक्टिंग किसकी लगी