खत्म हुई खान संग अर्जुन कपूर की दुश्मनी सलीम खान ने किया इशकजादे को माफ बेटी का दिल तोड़ने वाले के लिए पिघला सिकंदर के पापा कदल जहां बड़े पर्दे के इशकजादे ओ फैक्टर अर्जुन कपूर खान परिवार की बेटी अर्पिता खान से इश्क लड़ाने से लेकर सलमान खान की एक्स भाभी मलायका के साथ ओपन रिलेशनशिप में रहने तक एक्टर की लव लाइफ खुली किताब की तरह रही अर्पिता खान को धोखा देकर मलायका के साथ इश्क लड़ाने वाले अर्जुन कपूर ना सिर्फ खान परिवार के दुश्मन बन गए थे बल्कि एक्टर से सलमान खान ने भाईचारा भी खत्म कर दिया था .
मलायका और बास का बसा बसाया घर तोड़ने और अर्पिता का दिल तोड़ने की वजह से खान फैमिली अर्जुन को नापसंद करने लगी थी लेकिन अब सालों से जलती आ रही दुश्मनी और नाराजगी का द एंड हो गया है और खान परिवार ने अर्जुन कपूर को माफ भी कर दिया है खैर ये कैसे और कब हुआ इसे समझने के लिए.
जी हां सुर्खियों में छाई है सलमान के पापा सलीम खान से अर्जुन कपूर की यह मुलाकात अब यह तो बात किसी से छिपी नहीं है कि बॉलीवुड में सलमान के दुश्मनों की लिस्ट में अर्जुन कपूर का नाम टॉप पर आता है सलमान खान अर्जुन को अपना दुश्मन मानते हैं लेकिन लगता है कि बरसों बाद अर्जुन को खान परिवार की माफी मिल गई है दरअसल अर्जुन कपूर 20 मार्च की रात मायानगरी में हुए एक इवेंट में पहुंचे ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग बनकर पहुंचे कारपेट पर अर्जुन कपूर काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि रॉयल लुक में इवेंट में पहुंचे अर्जुन को देख पपराजी भी काफी एक्साइटेड होते दिखे लेकिन इसी शाम इसी इवेंट में अर्जुन कपूर की मुलाकात हुई लाइका के एक्स ससुर सलीम खान से हां खान फैमिली के दिग्गज सदस्य सलीम खान भी इस यादगार शाम का हिस्सा बने a24 के कैमरे में कैद हुए सलीम खान की एंट्री की एक्सक्लूसिव झलक आप देख सकते हैं.
ब्लैक शर्ट वाइट पेंट के साथ कैप लगाए सलीम खान भी इस उम्र में काफी चार्मिंग नजर आ रहे हैं अब इसी पार्टी में जब सलीम खान की मुलाकात अपनी बेटी अर्पिता का दिल तोड़ने वाले अर्जुन कपूर से हुई तो यह नजारा नाराजगी या इग्नोर से भरा नहीं बल्कि प्यार और रिस्पेक्ट से भरा हुआ था इस दौरान अर्पिता और मलायका के एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने पहले तो सलीम खान के पैर छुए और फिर गर्म जोशी से हाथ भी मिलाया इसी खास पल की तस्वीर अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और सालों बाद खान परिवार के किसी सदस्य को अर्जुन कपूर के साथ देख यूजर्स भी हैरान है आप भी इस वायरल होती फोटो में देख सकते हैं कि एक तरफ अर्जुन कपूर सलीम खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ दोनों को हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है.
अब इन्हीं वायरल होती फोटोस को देख सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे भी किए जा रहे हैं कि सलीम खान और खान फैमिली ने अर्पिता और मलायका का दिल तोड़ने वाले अर्जुन कपूर को माफ कर दिया है और सालों से चलती आ रही दुश्मनी को खत्म कर दोस्ती और भाईचारे में बदल दिया है बता दें अर्जुन ने सलमान खान की बहन अर्पिता को 2 साल तक डेट किया था हालांकि 2 साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया जिसकी वजह मलायका अरोड़ा बनी थी खबरों के मुताबिक जब अर्जुन अर्पिता के साथ रिलेशनशिप में थे तो उस दौरान वह अक्सर उनसे मिलने के लिए सलमान खान के घर पर जाया करते थे सलमान ने कभी उनके रिश्ते पर आपत्ति नहीं जता क्योंकि वह अर्जुन को पहले से ही जानते थे और वह उन्हें अपना भाई भी मानते थे कहा जाता है कि सलमान खान ने ही अर्जुन कपूर को उनके रिलेशनशिप के स्टार्टिंग डेज में गाइड भी किया था लेकिन सलमान तब हैरान रह गए जब अर्जुन ने अर्पिता को छोड़ दिया लेकिन तब भी सलमान के मन में अर्जुन के लिए कभी नफरत पैदा नहीं हुई दोनों के रिश्ते उस वक्त भी काफी अच्छे थे .
लेकिन 2 साल बाद ऐसी खबरें सामने आने लगी कि जब अर्जुन गर्लफ्रेंड अर्पिता से मिलने सलमान के घर जाते थे उसी दौरान अर्जुन अर्पिता की भाभी मलायका के भी करीब आ गए और यह बात सच भी साबित हो गई जब अर्जुन और मलायका ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया बताया जाता है कि अर्जुन की वजह से सलमान के भाई और भाभी का बसा बसाया घर भी टूट गया बस यहीं से ऐसी खबरें सामने आने लगी कि सलमान और अर्जुन का भाईचारा हमेशा के लिए खत्म हो गया और एक ऐसी नाराजगी शुरू हो गई जिसका शायद कभी अंत ही ना हो लेकिन अब अर्जुन ने सलीम खान के जिस तरह पैच हुए और बदले में सलमान के पापा ने जिस तरह एक्टर को आशीर्वाद दिया उससे यह तो साफ है कि अब खांस और अर्जुन कपूर के बीच की सारी नाराजगी खत्म हो चुकी है और सलीम खान ने अर्जुन कपूर को माफ भी कर दिया है.