सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते पर ननद का बयान – शोएब के अफेयर से हम परेशान थे।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से 2022 में तलाक ले लिया था इस तलाक को लेकर खबर आई थी कि सानिया ने खुला किया है यानी कि वाइफ ने डिवोर्स के लिए अप्लाई किया है उसी सिस्टम को खुला कहा जाता है और इसके बाद ही स्पेककुलेशंस शुरू हो गए कि क्या शोएब ने कुछ गड़बड़ की है जिसके तहत सानिया मिर्जा ने ही तलाक के लिए अप्लाई किया है.

अब इस मामले में शोएब मलिक के परिवार ने शॉकिंग खुलासा किया है और दोनों में से गलती किसकी है किसके धोखे की वजह से यह शादी टूटी है यह बात बताई है शोएब मलिक की बहन हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुई जिसमें उन्होंने शोएब और सानिया के टूटे हुए रिश्ते के बारे में बात की उन्होंने कहा कि अफेयर की वजह से इनका रिश्ता टूटा है और बैक टू बैक अफेयर्स से एक स्पाउस दूसरे स्पाउस से परेशान हो गया था और आप शॉक्ड रह जाएंगे यह जानकर कि यह अफेयर्स सानिया मिर्जा के नहीं बल्कि शोएब मलिक के थे सानिया मिर्जा से शादी में रहने के दौरान शोएब मलिक के कई सारे अफेयर्स रहे इन अफेयर्स से खुद सानिया मिर्जा बहुत परेशान हो गई थी.

फाइनली चांस देते-देते जब सानिया थक गई तब उन्होंने शोएब से खुला मांग लिया शोएब की बहन ने इंटरव्यू में यह भी हिंट्स दिए हैं कि शोएब की इसी हरकत की वजह से उनका पूरा परिवार उनसे नाराज है और उनकी दूसरी शादी में उनके परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ यानी कि सानिया और शोएब के तलाक से ना सिर्फ शोएब की शादी टूटी है बल्कि शोएब अपने परिवार से भी अलग हो चुका है जो अफेयर की बात है जो धोखा देने की बात है वो शोएब की तरफ से ही किया गया चीट शोएब ने किया तब जाकर सानिया मिर्जा ने अपनी शादी तोड़ी आपको बता दें कि सानिया मिर्जा अब दुबई में सेटल है और अपने बच्चे को सिंगल मदर परवरिश दे रही.

Leave a Comment