दूसरे धर्म के एक्टर संग प्यार में टीवी एक्ट्रेस, मिली परिवार की मंजूरी।

टीवी के झनक के दिल में बजी प्यार की झंकार गैर धर्म के हैंडसम हीरो से हुआ हिबा नवाब को प्यार कशाल आहुजा को डेट कर रही हैं 28 साल की हिबा सुर्खियों में छाई है कशाल संग हिबा की लव स्टोरी तो क्या दोनों के रिश्ते को मिल गई है परिवार की मंजूरी.

जी हां टीवी टाउन के खबरों के गलियारों में यह चर्चा जोर शोर से हो रही है कि टीवी की जनक यानी हिबा नवाब और उनके कोस्टार कशाल आहुजा के बीच इश्क की खिचड़ी पक रही है अब जहां बीते कुछ हफ्तों से एक के बाद एक पॉपुलर जोड़ियों के ब्रेकअप की खबरों ने पूरे टीवी टाउन को हिलाक रखा हुआ था जन्नत फैजू अंकिता प्रियांका और अविनाश भाविका के अलग होने की खबरों ने इनके फैंस के दिल तोड़ दिए थे.

लेकिन लेकिन लेकिन मायूसी भरे इसी दौर में अब आई है टीवी की इस खूबसूरत जोड़ी की सीक्रेट लव स्टोरी की ऐसी खबर जिसने इनके फैंस का दिन बना दिया है और इनका दिल मारे खुशी के बागबाग हो गया है चर्चा है कि 28 साल की हिबा और क्रुशल बीते कुछ वक्त से सीक्रेट डेटिंग कर रहे हैं और इस चर्चा को हवा दी है दोनों की कुछ तस्वीरों ने जिन्हें हाल ही में इनकी बेस्ट फ्रेंड मायरा मिश्रा ने पोस्ट किया है दरअसल न्यूली मैरिड मायरा ने हाल ही में अपने एक पोस्ट में हिबा और कशाल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इन तस्वीरों में तीनों दोस्त एक साथ सोफे पर कडल करते नजर आ रहे हैं.

जहां कशाल और हिबा एक साथ सटे हुए सोफे पर बैठे हैं तो वहीं मायरा इनकी गोद में लेटी हुई कैमरो को पोज दे रही हैं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मायरा ने कैप्शन में लिखा है कि आधिकारिक रूप से तुम दोनों द्वारा चुनी गई बच्ची हूं मैं हिबा मायरा और कशाल एक साथ बेहद खुश दिख रहे हैं मायरा की इन तस्वीरों को शेयर करने की देर थी कि इस पोस्ट पर हिबा और कशाल के फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए एक फैन ने लिखा है दिल में ठंडक पड़ गई हिवा लव्स कशाल फैन ने तो इनकी जोड़ी को क्रुष का नाम भी दे दिया है एक फैन ने लिखा बहुत सुंदर आप सभी ब्लेस्ड रहें और हमारे क्रुष को ढेर सारा प्यार वहीं एक और फैन ने लिखा कि हम बस कशी को देखते हैं.

हालांकि अभी तक हिबा और कशाल ने अपने रिश्ते को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है लेकिन फैंस इनके रिश्ते को पक्का मानते हैं आपको बता दें कि कशाल और हिबा ने सीरियल झनक में एक साथ काम किया है दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है वहीं कैमरे के पीछे रियल लाइफ में भी इनकी बॉन्डिंग जबरदस्त है दोनों को कई बार एक साथ पार्टी करते हुए और लंच और डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया है शो के सेट पर भी दोनों का बंड साफ नजर आता है और अब इनकी यह तस्वीरें देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद दोनों के रिश्ते को परिवार की मंजूरी भी मिल गई है.

Leave a Comment