सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान केस को लेकर पिता ने दिया बड़ा बयान- “मेरी बेटी की इज्जत…”

एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत केस की चर्चा होने लगी है ये केस जो पिछले कुछ समय से ठप पड़ा था सीबीआई के जवाब की जिसमें इंतजार कर रहे थे इस केस में खलबली मचाई है सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मिस्ट्री ने जी हां मिस्ट्री इसलिए क्योंकि अब एक नई पिटीशन दिशा सालयान के फादर ने कोर्ट में दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी ने नहीं किया था और ना ही उनकी बेटी का बिल्डिंग से गिरने से एक्सीडेंट हुआ था बल्कि उनकी बेटी को पहले किया गया और उसके बाद उसका किया गया।

अपनी बात के दावे में उन्होंने यह कहा है कि दिशा सालयान की जो मेडिकल रिपोर्ट थी की उसमें ना उनकी कोई हड्डियां टूटी थी और ना ही सिर की कोई हड्डी टूटी थी ऐसा कैसे पॉसिबल है जब कोई लड़की बिल्डिंग से गिरती है तो उसकी एक भी हड्डी नहीं टूटती है इनफैक्ट दिशा सालयान के पिता ने यह भी कहा कि उस दौरान कुछ प्रोमिनेंट पर्सनालिटीज जिसमें उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का भी नाम है उनसे जुड़े लोगों ने उन्हें ब्रेन वाश किया और उन्हें मेंटली इन्फ्लुएंस कर दिया था ये बिलीव करने के लिए कि दिशा ने किया है लेकिन अब दिशा के पिता को लगता है कि दिशा ने नहीं किया है।

कुछ ऐसी चीज़ उन्हें मिली है जिससे यह प्रूव होता है कि दिशा का किया गया और उसके बाद उनका किया गया और तो और पिता ने लेटेस्ट न्यूज़ इंटरव्यू में ये भी दावा किया है कि दिशा की मौत और सुशांत की मौत में गहरा कनेक्शन है कैसे ये कनेक्टेड है वो सबूत वो जल्द ही पेश करेंगे तो ये बेहद शॉकिंग है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बेहद खुश है इस खुलासे से उनको उम्मीद है कि सुशांत को जो जस्टिस अब तक नहीं मिला है वो जस्टिस अब मिलेगा और तो और दिशा सालयान के पिता और उनके वकील ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती और आदित्य ठाकरे का भी लिंक है वो भी सामने आएगा।

Leave a Comment