आमिर खान की तीसरी शादी के सपोर्ट में बोले डायरेक्टर।

आमिर खान को एक बार फिर से प्यार हो गया है गौरी नाम की लड़की को हाल ही में आमिर खान ने मीडिया से और अपने फैंस से इंट्रोड्यूस करवाया और बताया कि डेढ़ साल से वो गौरी के साथ रिलेशनशिप में है आमिर खान का ये तीसरा रिश्ता है और वो 60 इयर्स के हैं उम्र की वजह से अब आमिर खान को जज किया जा रहा है लोग कह रहे हैं कि 60 की उम्र में भी आमिर खुद को रोक नहीं पाए और एक बार फिर से प्यार कर बैठे अब फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े डायरेक्टर ने आमिर खान की सपोर्ट की है और कहा है कि इस उम्र में रिश्ते का से क्या लेना देना होता है.

ये डायरेक्टर और कोई नहीं बल्कि विक्रम भट्ट है विक्रम भट्ट ने कहा कि मैंने भी 50 की उम्र में शादी की थी अगर आमिर को 60 की उम्र में प्यार हुआ है तो इस बात को जज नहीं किया जाना चाहिए इस उम्र में रिलेशनशिप को लेकर एक्साइटमेंट सिर्फ और सिर्फ तक ही सीमित नहीं है बल्कि यहां पर बात कंपैनियनशिप की आती है आपको एक साथ चाहिए वो साथ सोच समझ कर होता है कि आपकी उम्र बढ़ रही है और आपकी जिंदगी में कोई है आपका हाथ पकड़ कर ये कहने के लिए कि सब कुछ ठीक है बस यही सोचकर आदमी 60 की उम्र में रिश्ते बनाता है.

एज इज जस्ट अ नंबर आमिर खान को 60 की उम्र में एक बार फिर से प्यार हुआ है तो ये बहुत ही नॉर्मल चीज है आदमी को जैसेजैसे उम्र बढ़ती है उसका अकेलापन सताता है और इस टाइम में सेक्सुअलिटी के परे जाकर कोई एक शख्स में वो कंपैनियनशिप ज्यादा देखता है और फिर रिश्ता बनाता है तो कुछ इस तरह से आमिर खान के सपोर्ट में आए विक्रम भट्ट आपको बता दें कि आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से थी दूसरी शादी किरण राव से हुई दोनों को तलाक देने के बाद आमिर खान को अब गौरी नाम की इस लड़की से प्यार हुआ.

Leave a Comment