विक्रम भट्ट ने बताया बॉबी देओल दोस्त होने के बावजूद क्यों उनसे नाराज है।

विक्रम भट्ट जानेमाने फिल्म मेकर हैं उन्होंने राज गुलाम कसूर आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्में बनाई हैं रिसेंटली उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि बॉबी देओल उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं कॉलेज टाइम से साथ हैं.

उन्होंने अपने कॉलेज दिनों को याद करते हुए बताया कि बॉबी देओल आज भी उन्हें इस एक बात के लिए गाली देते हैं पिंक विलास से बात करते हुए विक्रम ने बताया “मेरी मां चाहती थी कि मैं ग्रेजुएशन करूं मगर मेरे पिता इसे लेकर बहुत सीरियस नहीं थे मैं पहले से ही फिल्म मेकर बनना चाहता था सेट पर बचपन से ही जाता था मैं कभी बहुत अच्छा स्टूडेंट नहीं रहा बस एवरेज स्टूडेंट था मुझे मेरी बीकॉम की एक क्लास याद है मैंने एक महीने लेट से इकोनॉमिक्स की क्लास जॉइ की थी वो मेरी जिंदगी के 45 मिनट थे जहां मुझे एक भी चीज समझ नहीं आई ग्राफ ऊपर से नीचे जा रहा है क्या हो रहा है मेरे पल्ले ही नहीं पड़ रहा था तो ऐसा था कि मैं बिना सबटाइटल के चाइनीस फिल्म देख रहा हूं विक्रम ने बताया मैंने क्लास से वापस जाकर पिताजी से कहा कि मुझे इकोनॉमिक्स नहीं पढ़ना फिल्म स्कूल जाना है तो उन्होंने कहा कि तुम पढ़ना नहीं चाहते इसलिए बहाने ढूंढ रहे हो 4 साल से असिस्ट कर रहे हो अभी तक की लाइफ सेट पर बिता दी है.

अब फिल्म स्कूल जाकर क्या करोगे मेरी मां उस वक्त बहुत रोई थी ड्रामा किया था फिर यह तय हुआ कि मैं कॉरेस्पोंडेंट से पढ़ाई करूं उस वक्त हमें सेंटर पर जाकर एग्जाम देना पड़ता था विक्रम ने बॉबी देओल के साथ दोस्ती पर बताया मैं और बॉबी देओल बहुत अच्छे दोस्त हैं.

वो आज भी मुझे गाली देते हैं उन्होंने मुझसे ही पूछा था कि क्या सब्जेक्ट लूं समझ नहीं आ रहा है मैंने ही उससे कहा कि कंप्यूटर ले ले यार आगे बहुत अच्छा फ्यूचर है बेचारा सिर्फ कंप्यूटर में ही फेल हो गया तो वो आज भी मुझे देता है यार कि तेरी वजह से ही यह सब हुआ खैर बॉबी और विक्रम ने एक साथ साल 2005 में आई फिल्म जुर्म में काम किया था जिसमें लारा दत्ता गुलपना और मिलन सोमन जैसे एक्टर्स थे.

Leave a Comment