रणवीर सिंह और आदित्य धर के ड्रीम प्रोजेक्ट धुरंधर का पाकिस्तान से तगड़ा कनेक्शन होगा।

रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म धुरंधर की शूटिंग कर रहे हैं जिसे उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बनाने वाले आदित्य धर ने रह रक किया है ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट से रणवीर की कुछ तस्वीरें भी आई थी जिसे देखकर कहा जा रहा था किय बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठाने वाली फिल्म होगी अब बताया जा रहा है कि इस पिक्चर के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं आदित्य और रणवीर की धुर्र पाकिस्तान में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित होगी.

दरअसल कुछ दिनों पहले खबर आई कि पाकिस्तान में इस घटना के बाद बहुत सारी बातें होने लगी सीक्रेट मिशन खुफिया नेटवर्क और इंटरनेशनल जासूस जैसे विषयों पर चर्चा भी शुरू हुई आदित्य की रंदर इसी घटना से प्रेरित बताई जा रही है इसी विषय पर बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर भी छापी जिसमें बताया गया यह फिल्म डायरेक्टली उस घटना से प्रेरित नहीं होगी मगर आदित्य के काम से जो भी वाकिफ है वह जानते हैं कि वह रियल वर्ल्ड की घटनाओं को रियल वर्ल्ड पर लाना चाहते हैं सच्ची घटनाओं को अपनी फिल्म का नैरेटिव बनाना चाहते हैं.

इस तरह के मिशन और ऑपरेशंस कैसे किए जाते हैं इस पर उन्होंने पूरी रिसर्च और स्टडी की है अब देखना होगा कि वह फैक्ट्स और फिक्शन को कैसे साथ पदे पर दिखाते हैं कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रणवीर सिंह फिल्म के लिए एक बहुत तगड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट करने वाले हैं यह फिल्म का आखिरी शेड्यूल होगा जिसमें कुछ स्पेशल सीक्वेंसेस शूट होंगे यह एक्शन सींस दो या तीन किरदारों के बीच हो होंगे जिसे आने वाले दो हफ्तों के अंदर शूट किया जाएगा इन सींस के लिए मुंबई में एक बड़ा सेट भी तैयार किया गया है.

धुरंधर से रणवीर सिंह का लुक भी सामने आया था इस फिल्म में वो कई अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाले हैं एक लुक में उन्होंने सिर पर पगड़ी बांधी थी लोग उनके किरदार की तुलना रणबीर कपूर के एनिमल वाले किरदार से कर रहे थे इसके अलावा सेट से लीक हुई एक तस्वीर में रणवीर लंबे बालों में भी नजर आए थे उस वक्त बताया गया था कि फिल्म की कहानी 70 के दशक में सेट होगी.

इसलिए पोस्ट प्रोडक्शन पर भी लंबा काम होगा इसके लिए आदित्य धर को दो से तीन महीने का समय चाहिए होगा खैर जब तक धुरंधर का टीजर या ट्रेलर नहीं आ जाता तब तक इसकी कहानी को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी मूवी में रणवीर के साथ अक्षय खन्ना आर माधवन संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे इस फिल्म से फारिग होने के बाद रणवीर डॉन 3 पर काम शुरू करने वाले हैं उनका नाम शक्तिमान वाली फिल्म से भी जुड़ा था लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ.

Leave a Comment