अल्लू अर्जुन, एटली की फिल्म बंद नहीं हुई, फिल्म की रिलीज़ डेट बाहर आ गई।

जवान के बाद एटली एक टू हीरो फिल्म बनाना चाहते थे और पहले खबर आई कि इस फिल्म के लिए सलमान खान फाइनल हो चुके हैं एटली उनके साथ कमल हासन या रजनीकांत को लेना चाहते थे मगर दोनों एक्टर्स ने अपने कारणों से फिल्म को मना कर दिया फिर बीच में खबर चली कि सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं है.

सलमान के फिल्म से अलग होने को लेकर कई तरह की खबरें चली कहीं छपा कि प्रोड्यूसर सन पिक्चर्स उनके साथ इतने भारी बजट के फिल्म नहीं बनाना चाहता किसी ने कहा कि सेहत की वजह से सलमान यह फिल्म नहीं कर रहे हैं बहर सलमान के बाद यह फिल्म अब अल्लू अर्जुन के पास पहुंची व राजी भी हो गए हैं फिर एक और खबर आती है जिसके मुताबिक अल्लू अर्जुन ने भी यह फिल्म छोड़ दी लेकिन ऐसा नहीं है पिंकविला की नई रिपोर्ट की माने तो अल्लू अर्जुन यह फिल्म कर रहे हैं.

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया कि इटली वाली फिल्म अभी प्री प्रोडक्शन के स्टेज में है मेकर्स का प्लान है कि अगस्त 2025 से इसकी शूटिंग शुरू कर दें अलू अर्जुन के साथ मिलकर एटली एक नई दुनिया रचना चाहते हैं फिल्म का काम जोर-शोर से चल रहा है यह फिल्म 2027 में रिलीज होगी इटली की फिल्म के साथ-साथ अल्लू अर्जुन त्रिविक्रम की भी फिल्म कर रहे हैं.

त्रिविक्रम वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने अल्लू अर्जुन को अला बैकुंठ पुरा मूलो जैसी बड़ी हिट दी है ऐसा नहीं है कि अल्लू अर्जुन की नजर सिर्फ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर ही है पुष्पा सीरीज की कामयाबी ने ये साफ कर दिया है कि उन्हें पूरा देश अपना चुका है वो अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री से कहानियां सुन रहे हैं बताया ये भी जा रहा है कि उन्होंने संजय लीला भंसाली और यशराज फिल्म्स की तरफ से भी बड़ी फिल्मों के उनके पास ऑफर आए हैं मगर अभी उन्होंने हामी नहीं भरी है.

इसी साल जनवरी में अल्लू अर्जुन भंसाली से मिलने उनके ऑफिस भी पहुंचे थे तब ये खबर उड़ी थी कि वो बंशाली की फिल्म लव एंड वॉर में कैमियो कर सकते हैं मगर ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है उसकी वजह है अल्लू अर्जुन ने अब तक किसी भी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है ऐसे में वो कैमियो से तो अपने हिंदी सिनेमा के डेब्यू की न्यू नहीं रखने वाले हैं बाकी बीते साल खबर आई थी कि भंसाली अमिश त्रिपाठी की किताब लेजेंड ऑफ सुहेल देव पर एक पैन इंडिया फिल्म बनाने वाले हैं.

इस फिल्म से रामचरण का नाम जुड़ा था मगर लंबे समय से इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है तो मुमकिन है कि अब इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को कास्ट किया जा सकता है बाकी मेकर्स ने इसे लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है.

Leave a Comment