टीवी की फुलवा का टूटा दिल जन्नत फैजू के रिश्ते को लगी बुरी नजर शादी की खबरों के बीच एक दूसरे से रास्ते किए अलग सोशल मीडिया से किया अनफॉलो तो ब्रेकअप की खबरों से फैंस भी हैरान जी हां टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू की जोड़ी को चाहने वाले इस खबर को सुन भले ही मायूस हो जाएं.
लेकिन खबरें तो कुछ ऐसी ही आ रही हैं कि सोशल मीडिया की यह पॉपुलर जोड़ी हमेशा हमेशा के लिए टूट गई है दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और जहां फैंस इन्हें शादी के बंधन में बंधे देखने के सपने संजो रहे थे वहीं अब उन्हें दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने तगड़ा झटका दे दिया है अब यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि लंबे वक्त से जन्नत का नाम सोशल मीडिया सेंसेशन फैजल शेख के साथ जुड़ता आ रहा है दोनों को कई बार एक साथ पार्टी करते हुए भी स्पॉट किया गया है.
जन्नत और की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद किया करते थे भले ही जन्नत और फैजल ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी थी लेकिन इनके इश्क की चर्चा इंडस्ट्री के हर गलियारे में होती थी हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि इनके रिश्ते को किसी की बुरी नजर लग गई है जन्नत और फैजू के ब्रेकअप की खबरों को हवा भी इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं दी है.
सेसे अनफॉलो कर दिया है ना तो जन्नत और ना ही फैजल अब यह दोनों ही एक दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं जिसे देखकर लोग यह कयास लगा रहे हैं कि दोनों की बॉन्डिंग में खटास पड़ गई है दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली है और इनका ब्रेकअप हो गया है वहीं जन्नत फैजू के ब्रेकअप की खबरों में एक्ट्रेस के क्रिप्टिक पोस्ट ने भी आग में घी डालने का काम किया है दरअसल फैजल को जिसमें उन्होंने क्रिप्टिक कैप्शन लिखा है जो है उसे स्वीकार करो जो था उसे जाने दो और जो होगा उस पर विश्वास रखो माना जा रहा है कि जन्नत ने इस पोस्ट के जरिए इशारों इशारों में अपने दिल की बात कही है.
वहीं इसी पोस्ट पर कमेंट्स कर फैजल के फैंस हैरानी जता रहे हैं वह जन्नत से फैजू को अनफॉलो करने पर सवाल पूछ रहे हैं एक यूजर ने लिखा है जन्नू आपने फैजू को अनफॉलो क्यों किया एक ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है फैजू भाई को अनफॉलो करके आपने अच्छा नहीं किया एक और ने हैरानी जताते हुए लिखा है जब देखा कि सच में जन्नू अयान और आंटी ने फैजू को अनफॉलो कर दिया है यार यकीन नहीं हुआ.
लोगों को यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि छोटे पर्दे और सोशल मीडिया की एक खूबसूरत जोड़ी हमेशा हमेशा के लिए टूट गई है बता दें कि लंबे वक्त से जन्नत और फैजू डेटिंग की खबरों के चलते सुर्खियां बटोरा करते थे उन्होंने कभी खुलकर अपने रिश्ते को क क फर्म नहीं किया था लेकिन फैंस इनके प्यार को कंफर्म मानते थे वहीं बीते दिनों जब फैजू सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो में नजर आ रहे थे तब शो की जज फरहा खान ने उनसे मजाक में कहा था कि वह इसी साल उनकी शादी कराएंगे और जन्नत की सैर कराएंगे यह सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था साथ ही यह कयास भी लगने लगे थे कि यह खूबसूरत जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बद सकती है लेकिन अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सब कुछ खत्म हो गया है.