सलमान के साथ दो ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली एक्ट्रेस अब कर रही है काम की तलाश।

सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्में दे चुकी एक्ट्रेस जो 2010 में शादी के बाद कनाडा में ही सेटल हो गई वह एक्ट्रेस अब एक बार फिर से कम बैक करने की तैयारी में है इस एक्ट्रेस की केमिस्ट्री सलमान भाई के साथ लोगों ने बहुत पसंद की थी.

सलमान खान के साथ यह जुड़वा और बंधन जैसी फिल्मों में नजर आई थी मैं बात कर रही हूं साउथ एक्ट्रेस रंभा की खबरों की माने तो रंभा फिर से कम बैक करने के लिए तैयार है.

रंभा जो अब एक मॉम है एक वाइफ है वो फिर से कम बैक कर रही है साउथ इंडस्ट्री से ही इनफैक्ट रंभा के कमबैक को कंफर्म किया फिल्म मेकर कलपल एस थानू ने उन्होंने साउथ फिल्म फेस्टिवल के दौरान कहा कि उनकी रंभा के पति इंद्र कुमार से मुलाकात हुई और रंभा के पति ने प्रोड्यूसर से कहा है कि रंभा के लिए किसी अच्छी फिल्म की स्क्रिप्ट का सिलेक्शन करें.

प्रोड्यूसर ने कहा कि वह जल्द ही रंभा के लिए फिल्म की प्लानिंग करेंगे क्योंकि रंभा अब कम बैक करना चाह रही है रंभा के प की 2000 करोड़ की प्रॉपर्टी है तो फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस वह दो बेटियों की मदर हैं.

Leave a Comment