मन्नत से बेदखल होंगे शाहरुख, गैर कानूनी तरीके से घर बनाने का लगा आरोप।

शाहरुख खान और उनका परिवार सालों से मन्नत बंगलों में रहते हैं हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान मन्नत बंगलो के पीछे जो बिल्डिंग है उसके अंदर दो और फ्लोर्स बनवा रहे हैं और जिसके चलते गौरी खान ने रिस्पेक्टेड अथॉरिटी से परमिशन भी ले ली थी और जल्द ही इस रिनोवेशन का काम शुरू होने वाला था.

इनफैक्ट शाहरुख खान जब तक यह रिनोवेशन चलने वाला था तब तक अपने परिवार के साथ एक दूसरी जगह शिफ्ट होने की प्लानिंग भी कर रहे थे उन्होंने हाल ही में जैकी भगनानी और वासु भगनानी से दो डुप्लेक्स किराए पर लिए 3 साल का कांट्रैक्ट किया गया लेकिन अब इसी बीच खबर आ रही है कि शाहरुख के मन्नत के रिनोवेशन में प्रॉब्लम आ रही है.

यह रिनोवेशन विवादों में आया है एक पिटीशन के चलते इस पेटीशन को दायर किया है कार्यकर्ता संतोष दंडक ने उनका आरोप है कि शाहरुख खान ने मन्नो बंगलो के रिनोवेशन के लिए कोस्टर रेगुलेशन अथॉरिटी से परमिशन हासिल नहीं की है उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शाहरुख खान का मन्नत बंगलो थर्ड ग्रेज हेरिटेज की बिल्डिंग में आता है और तो और उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शाहरुख खान ने फ्रॉड किया है यह जो जगह थी यह 121 बीएच के फ्लैट थी जो लोगों के रहने के लिए थी.

उसे शाहरुख खान अपने पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं उनका कहना है कि मन्नत बिल्डिंग के रिनोवेशन के लिए जो जरूरी परमिश हासिल करनी थी वह शाहरुख खान ने नहीं ली है और इसी के चलते अभी शाहरुख खान के रिनोवेशन पर स्टे लाया जाए अब इस मामले में अदालत ने सुनवाई की है संतोष दौंड करर जिन्होंने यह एप्लीकेशन दी है उनसे सबूत पेश करने के लिए कहा गया है 23 अप्रैल को अगली सुनवाई है अगर उस दिन तक संतोष नकर सबूत पेश नहीं कर पाए तो उनकी इस याचिका को कैंसिल कर दिया जाएगा.

Leave a Comment