बेहद दर्द में है बच्चन बहू ऐश्वर्या ,सीक्रेट डायरी में है आराध्या की मम्मी के सारे राज़ !

सीक्रेट डायरी में कैद है बच्चन बहू के दिल के राज आराध्या की मम्मी डायरी में लिखकर बांटती हैं अपना दुख दर्द मिस वर्ल्ड की डायरी पर निकलेंगे आपके भी आंसू जी हां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्य राय बच्चन आए दिन किसी ना किसी वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं फैमिली मैटर से लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट होने तक हमेशा ऐश फैंस की अटेंशन को ग्रैब करती हैं लेकिन एक बार फिर से बच्चन बहू और अभिषेक बच्चन की लव ऐश्वर्या राय बच्चन सुर्खियों और खबरों में छा गई हैं और इसकी वजह है ऐश्वर्या की सीक्रेट डायरी।

दरअसल इस वक्त सोशल मीडिया पर बच्चन बहू ऐश्वर्या की एक सीक्रेट डायरी का एक पन्ना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है स्क्रीन पर आप ऐश्वर्या की सीक्रेट डायरी के इस पन्ने की एक्सक्लूसिव झलक देख सकते हैं इस एक पन्ने में ऐश्वर्या का पूरा संसार बसा हुआ है आखिर इस एक पन्ने पर ऐश्वर्या ने अपने दिल की हर बात को शब्दों के जरिए उतारा जो है गौर करने वाली बात है कि इस डायरी में आराध्या की म ने ना सिर्फ अपने दिल की बात को लिखा है बल्कि अपने दर्द को भी दिल से बाहर लाकर रख दिया है।

सीक्रेट डायरी के सीक्रेट पने की पहली लाइन पर बच्चन बहू ने प्यार के बारे में बात करते हुए लिखा प्यार में होने का विचार सिर्फ प्यार और प्यार वेल इसी डायरी में प्यार के बाद ऐश्वर्या ने इज्जत पर बात करते हुए लिखा इज्जत रेयर और असीमित है तो प्यार इज्जत के बाद असलियत यानी कि जेनुइननेस पर बात करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन ने लिखा मेरे बारे में कुछ भी प्लास्टिक यानी नकली नहीं है शायद इस बात से ऐश्वर्या ट्रोलर्स को जवाब देना चाहती हैं जो उन्हें प्लास्टिक ब्यूटी कहती हैं अब अपनी लाइफ के हर छोटे-बड़े मूमेंट के विचारों को इस डायरी में शब्दों के जरिए लिखते हुए ऐश्वर्या ने लाइफ पर बात करते हुए लिखा जिंदगी के हर पल को जियो।

इसके अलावा ऐश्वर्या ने स्ट्रेंथ नॉलेज हाइजीन पर भी बात करते हुए एक-एक कर अपने थॉट्स को इस डायरी में लिखा गौर करने वाली बात है कि ऐश्वर्य ने अपनी इस डायरी में यह भी बताया कि वह अपनी तकलीफें किसी के साथ शेयर नहीं करती बल्कि उन्हें अपने अंदर ही रखती हैं यानी कि ऐश एक इंट्रोवर्ट पर्सन है और वह खुशियां बांटने में यकीन करती हैं और एक स्ट्रांग लेडी की तरह अपने दुखों से वह खुद ही फाइट करती हैं।

बात ऐश्वर्या की करें तो एक्ट्रेस काफी समय से स्क्रीन से दूर है और घर परिवार में ही बिजी है ऐश्वर्या ने एक्टर अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी की थी इस कपल की शादी सबसे महंगी वेडिंग में शुमार है पारंपरिक तरीके से हुई अपनी शादी में ऐश्वर्या ने गोल्डन ब्राइडल आउटफिट पहना था वहीं अभिषेक अबू जानी संदीप घोसला की शेरवानी में दुल्हा बने थे शादी के बाद से कपल एक दूसरे के साथ और अपनी बेटी आराध्या के साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं।

Leave a Comment