अनुष्का के प्यार में बदले विराट नास्तिक से बने परम भक्त प्यार की ताकत से विराट ने अपनाया सादगी भरा जीवन चिकन छोड़ने के अलावा बदलिए कई आदतें जी हां बड़े पर्दे और क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे प्यारे और पावरफुल कहे जाने वाले कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को तो आप सभी जानते ही हैं वेल आपको एक्ट्रेस अनुष्का और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की लव स्टोरी भी पता होगी लेकिन क्या आप यह जानते कि अनुष्का के लाइफ में आने के बाद विराट ने अपने नेचर पर्सनालिटी में क्या-क्या चेंजेज किए हैं कैसे अनुष्का के प्यार ने बनाया है विराट को बेहतर से बेहतरीन इंसान.
अकाय वामिका की मम्मी की कुछ आदतें चलिए आपको बताते हैं सबसे पहले आपको बता दें बीते दिन ही विराट कोहली और और अनुष्का शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में स्टेडियम में कई कपल गोल्स मूमेंट देते नजर आए थे वेल ऐसा पहली बार नहीं है जब अनुष्का अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली को चेयर करने स्टेडियम में पहुंची हो ऑलमोस्ट हर मैच में विराट की लेडी लव अनुष्का स्टेडियम में विराट कोहली को मोटिवेट करने आती है लेकिन अनुष्का अपनी कई थ्रोबैक इंटरव्यू में विराट को लेकर कई सीक्रेट रिवील कर चुकी है विराट के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने एक इंटरव्यू में बताया था हर सुबह बिना चूके वह जल्दी उठकर कार्डियो करता है और मेरे साथ क्रिकेट खेलता है उसका खानपान काफी सुथरा है कोई जंक फूड या कुछ मीठा नहीं क्या आप यकीन कर सकते हैं कि विराट ने लगभग 10 सालों से बटर चिकन नहीं खाया है आगे बात करते हुए अनुष्का ने बताया मैं इस बारे में बहुत ईमानदार हूं विराट अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर खूब अनुशासित है मुझे लगता है कि अब हमारी इंडस्ट्री में भी ऐसा हो रहा है.
बताते चले कि विराट कोहली की जिंदगी में अनुष्का शर्मा के आने से पहले विराट बिल्कुल भी स्पिरिचुअल नहीं थे विराट खुद कई बार यह कहते हैं कि मैं भगवान में बिलीव नहीं करता लेकिन वह कहते हैं ना राइट पर्सन आकर ना सिर्फ आपकी जिंदगी में रंग भर देता है बल्कि अच्छे और भक्ति के रास्ते पर भी लेकर चलता है और ऐसा ही कुछ विराट के साथ अनुष्का के लाइफ में आने के बाद ना इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली भक्ति भाव से जुड़े बल्कि महाकाल से लेकर कृष्णा जी की पूजा अर्चना भी करने लगे बीते काफी वक्त से विराट अनुष्का दोनों ही कृष्ण जी की भक्ति में लीन है.
कुछ वक्त पहले ही अकाय वामिका के साथ विराट अनुष्का प्रेमानंद महाराज के दर पर वृंदावन भी पहुंचे थे बताते चले कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में इंटीमेट सेरेमनी में 11 दिसंबर 20177 को शादी रचाई थी शादी के 8 साल बाद अपने दो बच्चों वामिका और अकाय के साथ विराट और अनुष्का अपनी बेस्ट लाइफ जी रहे शादी के बाद ईश्वर की भक्ति और अपने परिवार को संभालती हुई अनुष्का अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैl