प्रभास की आने वाली फिल्मों की लिस्ट लंबी है कई फिल्में लाइंड अप हैं जिसमें सबसे पहला नाम द राजा साप का है इसका फर्स्ट लुक कुछ दिनों पहले ही आया था जिसमें प्रभास का लोक लोगों को अच्छा लगा था अब खबर है कि maruti-suzuki अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा मगर अब इसे और आगे बढ़ाने की खबरें आई हैं.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बहुत सा काम अभी भी बचा हुआ है इसके कुछ गाने और कुछ बहुत जरूरी सीक्वेंस की शूटिंग बाकी है पिछले दिनों इसी फिल्म के सेट पर प्रभास चोटिल हो गए थे जिस वजह से भी उनका पूरा शूटिंग शेड्यूल ऊपर नीचे हो गया है इसी वजह से दराज साहब को अब तय समय पर पूरा नहीं किया जा सकेगा रिपोर्ट्स के मुताबिक द राजा साहब का क्लाइमेक्स सीक्वेंस अभी शूट नहीं हुआ है जिसे शूट करने में समय लगेगा इसके अलावा प्रभास ने बाकी प्रोजेक्ट्स को भी डेट्स दी है जिसमें वह व्यस्त रहेंगे लिहाजा दराज साहब की शूटिंग में और वक्त लग सकता है.
खबर है कि इसे अब दिवाली 2025 के आसपास रिलीज किया जाएगा ताकि वो प्रभास की ही हनु रगवा पुरी वाली फिल्म फौजी से ना टकराए फौजी जनवरी 2026 में रिलीज होनी है वैसे राजा साहब के मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है ना ही प्रभास की तरफ से इसे लेकर कुछ कहा गया है.
इसीलिए द ललन टॉप इस खबर की पुष्ट पुष्ट नहीं करता वैसे पोस्टपोन की ऐसी ही खबरें पुष्पा टू को लेकर भी चली थी 2024 में मेकर्स ने अनाउंस किया था कि फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी फिर खबरें चली कि इसे पोस्टपोन किया जाएगा मगर मेकर्स ने एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर को ही पुष्पा टू को थिएटर्स में उतार दिया था इसीलिए तोराजा साहब के लिए भी हमें मेकर्स के अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए खैर प्रभास की बात करें तो इसके अलावा वो फजी स्पिरिट सलार टू और कलकी 2898 एडी के सीक्वल में दिखा देंगे.