क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का हाल ही में धनुश्री के साथ डिवोर्स हुआ और अब इसी बीच युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी के फिनाले में एक नई लड़की के साथ देखा गया मैच की जितनी एक्साइटमेंट थी उतनी ही फैंस को एक्साइटमेंट थी कि यूजी भाई को नई लड़की मिल गई है यह नई लड़की युजवेंद्र के साथ ही इस मैच के दौरान बैठी थी और दोनों ने फाइनल को सेलिब्रेट किया और जब इंडिया ने मैच जीता तो यूजी और इस लड़की ने साथ में पिक्चर्स क्लिक करवाई वीडियोस भी क्लिक करवाई जैसे ही यूजी की और इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने यह सर्च करना शुरू कर दिया कि आखिर धनुश्री के बाद यूजी भाई का दिल किस पर आया है.

तो ये जो लड़की है ये आरजे महवाश है ये दिल्ली की आरजे है जो रिसेंटली युजवेंद्र के साथ मैच के दौरान नजर आई और इन दोनों को साथ में देखकर लोगों ने तो यह भी कह दिया कि यूजी भाई को नई लड़की मिल गई है धनुश्री से मूव ऑन हो चुके हैं लोगों ने कांग्रेचुलेट भी करना शुरू कर दिया और मीडिया में यह भी खबर फैल गई कि चैंपियंस ट्रॉफी के फिनाले पर युजवेंद्र चहल ने अपने नए प्यार की घोषणा कर दी है.

उन्होंने आरजे महवाश के साथ अपना रिलेशनशिप पब्लिक कर दिया है जहां एक तरफ इन तस्वीरों पर यूजी का कोई भी रिएक्शन नहीं आया है वहीं मीडिया आगे की कुछ कहानियां बनाता उससे पहले ही आरजे महवाश का रिएक्शन आया है इन तस्वीरों पर महवाश जिन्होंने खुद ने यूजी के साथ अपने इंस्टा अकाउंट पर पिक्चर्स पोस्ट करके कहा कि कहा था ना कि मैं जितवा के रहूंगी तो मैंने इंडिया को जितवा दिया उन्होंने आज एक क्लेरिफिकेशन नोट जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि हद हो गई है अब एक अपोजिट जेंडर के साथ नजर आने का मतलब क्या सिर्फ और सिर्फ डेटिंग रह गया है.

पिछले दो-तीन दिनों से जो कुछ हो रहा है वह हद पार है मैं किसी भी पीआर को दूसरे लोगों की इमेज को छिपाने के लिए अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी मुश्किल समय में लोगों को अपने दोस्त और फैमिली के साथ शांति से रहने दे कुछ इस तरह से आरजे महिवाश ने रिएक्ट किया है इन सारी तस्वीरों पर और कहा है कि पीआर वाले जो मेरा नाम लेकर यूजी को कवर अप करने की कोशिश कर रहे हैं मेरा नाम मत घसीटो उन्होंने क्लियर किया है कि वो एक फ्रेंड के तौर पर यूजी के साथ नजर आई थी डेटिंग वाला कोई सीन नहीं.