रानी मुखर्जी ने खो दिया था अपना बच्चा प्रेगनेंसी के पांचवें महीने में मिसकैरिज का दर्द था झेला अधिरा को छोटा भाई बहन देना चाहती थी रानी 7 साल तक दूसरे बच्चे के लिए की थी कोशिश बॉलीवुड की मिसेस चटरजी और फैक्टस रानी मुखर्जी जहां शुरुआत से ही अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखती हैं तो एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी में वोह दर्द भी झेला है जिसका जिक्र करते हुए एक्ट्रेस जमान के सामने इमोशनल हो गई थी.
अब जहां रानी पिछले कुछ वक्त से बिग स्क्रीन से दूर है कभी-कभार इवेंट्स या अ वड शो में एक्ट्रेस को देख लिया जाता है तो रानी अपनी पर्सनल लाइफ को एकदम प्राइवेट ही रखती हैं उनके पति आदित्य को मिस्टर इंडिया कहा जाता है तो उनकी इकलौती बेटी अदीरा को तो आज तक उन्होंने मीडिया से मिलवाया भी नहीं है हालाकि अदीरा के लिए एक छोटे भाई या बहन को इस दुनिया में लाने की चाहत जरूर रानी के मन में थी उन्होंने दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के लिए कोशिश भी की और भगवान की मर्जी से वह प्रेग्नेंट हुई भी लेकिन अफसोस उनकी खुशी कुछ ही वक्त की मेहमान थी आखिर रानी ने दूसरी प्रेगनेंसी के पांचवें महीने में ही अपना बच्चा जो खो दिया था.
दरअसल रानी मुखर्जी का मिसकैरेज आज से पांच साल पहले 2020 में हुआ था और अपने साथ हुए इस हादसे का खुलासा एक्ट्रेस ने 2023 में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में किया था दरअसल 2 साल पहले मेलबर्न में हुए फिल्म फेस्टिवल में रानी स्पीकर के तौर पर हिस्सा ले लेने गई थी तो इसी फिल्म फेस्टिवल में रानी ने अपनी जिंदगी के इस दर्दनाक किस्से का जिक्र किया था रानी ने बताया था कि साल 2020 में कोविड के दौर में उनकी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी थी.
शादी के 6 साल बाद वह दोबारा मां बनने वाली थी और बेटी अधीरा के बाद उनके घर में दूसरी बार नन्ना मुन्ना मेहमान आने वाला था अपने सेकंड बेबी को वेलकम करने के लिए रानी और आदित्य बेहद एक्साइटेड भी थे लेकिन अफसोस ये खुशियां तब मातम में बदल गई थी जब रानी को प्रेगनेंसी के पांचवें महीने में मिस कैरेज का सामना करना पड़ा था दरअसल रानी ने तब बताया था कि जब वह मिसेस चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे कर रही थी तब उनके मिसकैरेज को सिर्फ 10 दिन हुए थे उस वक्त वह खुद बेहद इमोशनल दौर से गुजर रही थी रानी ने कहा था मैंने करीब 7 साल तक दूसरे बच्चे के लिए कोशिश की मेरी बेटी अब 8 साल की है जब वह एक या डेढ़ साल की थी तब से मैं दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही थी और आखिरकार मैं प्रेग्नेंट हो गई लेकिन मैंने अपना बच्चा खो दिया जाहिर है .
यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था मैं भले ही दिखती यंग हूं लेकिन हूं नहीं अब मेरी उम्र नहीं है जब मैं बच्चा पैदा कर सकूं यह मेरे लिए दुखद है कि मैं अपनी बेटी को एक भाई या बहन नहीं दे सकती और इससे मुझे वास्तव में दुख होता है आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने साल 2014 में यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा के साथ इटली में शादी की थी यह शादी बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी और शादी से पहले इनकी मैरिज की खबर मीडिया को भी कानों कान नहीं मिल पाई थी इतना ही नहीं आज तक रानी और आदित्य की शादी की एक भी तस्वीर इंटरनेट पर सामने नहीं आई है तो वहीं साल 2014 के दिसंबर में रानी और आदित्य ने बेटी अधीरा का स्वागत किया था रानी और आदित्य दोनों ही बेहद प्राइवेट पर्सन है यह अपनी बेटी को भी लाइमलाइट से दूर रखते हैं आदित्य की तरह ही बेटी अधीरा की भी ज्यादा तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद नहीं है.