लास्ट फ्राइडे रिलीज हुई फिल्म नादानिया इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने डेब्यू किया और खुशी कपूर फिल्म की एक्ट्रेस थी फिल्म की बाकी स्टारकास्ट की अगर बात करें तो सुनील शेट्टी महिमा चौधरी जुगल हंसराज और दिया मिर्जा इस फिल्म का हिस्सा है.
नादानिया फिल्म को थिएटर रिलीज नहीं किया गया इस फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी पर लाया गया और फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ क्लिप्स काफी वायरल हो रही है जिसके तहत लोग इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की एक्टिंग को क्रिटिसाइज कर रहे हैं इनफैक्ट अब तक ऐसा होता आया है कि स्टार किड्स की फिल्में चाहे फ्लॉप हो फिल्म इंडस्ट्री वाले चुप रहते हैं .
लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री वाले भी बोल चुके हैं इस नादानिया को देखकर फिल्म इंडस्ट्री में सलमान के साथ दो फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मेहर विज जिन्हें हम बजरंगी भाईजान और लकी फिल्म में देख चुके हैं उन्होंने कल एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने इनडायरेक्टली तंज कसा नादानिया फिल्म पर मेहर विज ने कहा कि सो कॉल्ड बॉलीवुड इंडस्ट्री जो है वह अब बहुत बड़े खतरे में है फिल्मों का फ्यूचर कयामत की तरफ जा रहा है बॉलीवुड को अब रोक देनी चाहिए.
इस तरह की नादानियां कुछ इस तरह से मेहर विज ने यह पोस्ट की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों को खूब समझ आ रहा है कि मेहर वेज ने इनडायरेक्टली नादानिया को ही क्रिटिसाइज किया है इधर बात करें फिल्म के प्रोड्यूसर की तो फिल्म को प्रोड्यूस किया है धर्मा प्रोडक्शंस ने करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के चलते एक बहुत बड़ी ठोकर हाल ही में खाई.
उनके प्रोडक्शन हाउस का उन्हें 50 पर हिस्सा बेचना पड़ा फ्लॉप फिल्मों के चलते इस 50 पर हिस्से को बेचकर उन्होंने 1000 करोड़ रए जुटाए जो कि बहुत ही मुश्किल थे अब जब फंड्स आ गए तो ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि करण जौहर इन फंड्स को बहुत ढंग से यूटिलाइज करेंगे बट नादानिया को देखकर लगता है कि करण जौहर ने ठोकर खाकर भी कुछ नहीं सीखा करोड़ आए तो सही लेकिन उन्हें इस तरह की फिल्मों में खर्च कर रहे हैं करण जहर.