क्या धर्म बदलेंगे युजवेंद्र चहल क्या गैर धर्म में दूसरी शादी करेंगे यूजी आरजे महवाश के साथ शुरू हुई लव स्टोरी तो सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा जानिए कौन है क्या करती है युजवेंद्र जहल की न्यू गर्लफ्रेंड अभी कुछ हफ्तों पहले तक अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा बटोर रहे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में छाए हैं और वजह यूजी का तलाक नहीं बल्कि नया प्यार है जिसके चर्चे इंडिया न्यूजीलैंड के फाइनल मैच के दौरान भी होते रहे.
आखिर जिस वक्त टीम इंडिया मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेल रही थी ठीक उसी वक्त स्टैंड्स में बैठे युजवेंद्र लव का गेम खेल रहे थे आरजे महवाश के साथ फाइनल मैच देखने दुबई आए चहल की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हैं हालांकि युजवेंद्र और महवाश दोनों ने ही इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन फैंस इनके प्यार को कंफर्म मान रहे हैं और इसी के साथ चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या गैर धर्म की लड़की के साथ इश्क लड़ा रहे चहल दूसरी बार घर बसाने के लिए बदलेंगे अपना धर्म क्या हिंदू धर्म छोड़ यूजी अपनाएंगे इस्लाम.
जी हां सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ी है कि धनश्री वर्मा के हाथों दिल तुड़वाने और शादी टूटने का दर्द झेल चुके युजवेंद्र ने मुस्लिम परिवार से आने वाली आरजे महवाश के साथ दिल लगाया है तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो युजवेंद्र और महवाश के रिश्ते को दोनों के धर्मों से जोड़कर देख रहे हैं इतना ही नहीं दोनों की लव स्टोरी की खबरें वायरल होने के बाद यूजर्स अब आरजे महवाश के बारे में ज्यादा से ज्यादा गल कर रहे हैं और उनकी पर्सनल डिटेल्स भी खंगाल रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं आरजे महवाश के घर परिवार के बारे में क्या करती हैं कहां रहती हैं और कितना कमाती हैं.
बता दें कि आरजे महवाश 28 साल की है यानी युजवेंद्र से वो 6 साल छोटी है 23 जुलाई 1990 को जन्म चहल अभी 34 साल के हैं 27 अक्टूबर 1996 को महवाश का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था आरजे महवाश के नाम से पॉपुलर महवाश का पूरा नाम महवाश अमू है उनके पिता का नाम समीर और मां का नाम जिया अमू है महवाश का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अहम है महवाश डॉक्टर फैमिली से आती हैं क्योंकि उनकी अम्मी पेशे से गायनेकोलॉजिस्ट हैं वहीं महवाश के पिता के बारे में ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है महवाश ने अपनी स्कूलिंग अलीगढ़ में की है जिसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से किया महवाश ने मास कम्युनिकेशन में भी डिग्री ली है प्रोफेशन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर रेडियो जॉकी की थी महवाश कंटेंट क्रिएटर ऑथर और होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर वह प्रैंक वीडियोस बनाने के लिए भी फेमस है जानकारी के लिए बता दें कि युजवेंद्र और आरजे महवाश का नाम पहली पली बार तब सामने आया था जब दोनों को एक फाइव स्टार होटल की लॉबी में देखा गया था जहां महवाश अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थी.
इसके बाद दोनों ने क्रिसमस भी साथ में ही सेलिब्रेट किया था यह तस्वीरें भी वायरल होने में देर नहीं लगी थी हालांकि तब महवाश ने सोशल मीडिया पोस्ट करके डेटिंग की खबरों को गलत ठहराया था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से वायरल हुई इन तस्वीरों को देख नेटजंस इनकी लव स्टोरी को कंफर्म मान रहे हैं.