अप्सरा करीना, सोनपरी कैटरीना… IIFA के ग्रीन कार्पेट पर हसीनाओं ने लूटा मजमा, देखिए कौन-कौन आया।

सिल्वर गाउन में बेबो ने गिराई बिजली गोल्डन गाउन में सज धज कर आई बॉलीवुड की बाभी ऑरेंज गाउन में सजी धजी क्या खूब लगी माधुरी तो परम सुंदरी कृति के आउटफिट ने चौंकाया ऑफ शोल्डर डीप रेड गाउन में पटाखा लगी नौरा आइफा के तीसरे दिन ग्रीन कारपेट पर हुए बादशाह के दीदार तो कबीर सिंह शाहिद कपूर का भी दिखा क्लासी अवतार.

9 मार्च की रात जब पूरा दि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहा था उस वक्त जयपुर दोहरी खुशियों में झूम रहा था आखिर टीम इंडिया की जीत की खुशी को पिंक सिटी ने आईफा अवार्ड्स के साथ सेलिब्रेट किया 25 व आईफा अवार्ड्स के तीसरे और आखिरी दिन विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया रंगारंग डांस परफॉर्मेंसेस हुई साथ ही आईफा के 25 साल के सुनहरे इतिहास में कई खूबसूरत यादें भी जुड़ी.

लेकिन लेकिन उससे पहले जमीन पर उतर आए सैकड़ों सितारे जब हमारे बॉलीवुड स्टार्स अपने मैजेस्टिक लुक में ग्रीन कारपेट पर वॉक करने उतरे तो चलिए आपको आ आईफा अवार्ड्स 2025 के ग्रीन कार्पेट मूवमेंट की हाईलाइट दिखा देते हैं और शुरुआत करते हैं पटौदी की नवाब बेगम करीना कपूर खान के साथ आईफा इंट में इस बार करीना ने अपना फैशन गेम ऑन टॉप रखा.

शनिवार को सिल्क की साड़ी में लिपटी करीना ने संडे इवेंट में अपने लिए आउट आउट वेस्टर्न लुक चुना करीना ने ग्रीन कार्पेट पर सिल्वर कलर का ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लेट गाउन पहना था गले में डायमंड नेकलेस हाथों में डायमंड ब्रेसलेट पहन और बालों को खुला रख करीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया था बॉलीवुड की बाभी कैटरीना कैफ भले ही एंड मूमेंट पर यानी कि आइफा के आखिरी दिन इवेंट में पहुंची लेकिन अपनी खूबसूरत अदाओ से मिसेस कौशल ने सारी कसर पूरी कर दी कैटरीना ने हैवी वर्क वाला गोल्डन कलर का शिमरी फिश कट गाउन पहना था इस लुक में विक्की की बीवी बेहद खूबसूरत लग रही थी मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया था वैसे अपने हुस्न की अदाएं दिखाने में नौरा फतेही ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी मरून कलर की ऑफ शोल्डर वेलवेट बॉडी कॉर्न गाउन पहने नौरा कह ढा रही थी इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना था.

इस आउटफिट में नौरा का हुस्न लोगों के दिलों पर बिजलियां गिरा रहा था ऑरेंज कलर का डीप नेक बॉडीकॉन गाउन पहन माधुरी दीक्षित ने ग्रीन कार्पेट पर स्टनिंग अपीयरेंस दी अपने लुक को एक्ट्रेस ने डायमंड ज्वेलरी के साथ पूरा किया था हस्बैंड डॉक्टर नेने के साथ अवर्ड नाइट में आई माधुरी अपनी उम्र को धोखा देती दिखी और फिर आई बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन जिन्होंने इस बार अपने लुक को एलिगेंस और ड्रामा से भरपूर रखा कृति ने डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह की कलेक्शन से आउटफिट चुना ऑफ वाइट कलर की फ्लोर लेंथ स्कर्ट के साथ क्रीति ने चोली स्टाइल ल कोट पहना था जिसे उन्होंने गोल्ड की टेंपल ज्वेलरी के साथ टीम अप किया था बंधी हुई चोटी और टेंपल ज्वेलरी उन्हें साउथ इंडियन लुक दे रही थी.

हालांकि कृति के इस लुक को मिक्स रिस्पांस मिल रहा है सोनू के टीटू की स्वीटी नुसरत भरूचा के आउटफिट ने इस बार लोगों को चौंकाया नुसरत ने हैवी वर्क वाले गोल्डन बराले टॉप के साथ हाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी जो उनके लुक को खास एनहांस नहीं कर पाई बॉलीवुड की उमराव जान रेखा भी इवेंट में शामिल हुई गोल्डन साड़ी हैवी ज्वेलरी बालों में गजरा और मांग में सिंदूर लगाए वह हमेशा की तरह सुपर गॉर्जियस लग रही थी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने ग्रीन कार्पेट पर रॉयल स्टाइल एंट्री मारी बॉडीगार्ड्स की फौज और अपनी मैनेजर पूजा डटवानी के साथ शाहरुख इवेंट में आए ऑल बैक लुक में आए बादशाह खान ने कैमरों को जमकर पोज भी दिए बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी कि शाहिद कपूर का सबसे हटकर लुक देखने को मिला ब्लू वेलवेट आउटफिट पहन अवार्ड नाइट में आए शाहिद स्टनिंग लग रहे थे.

भुलभुलैया थ के लिए बेस्ट एक्टर आइफा अवार्ड जीतने वाले कार्तिक आर्य ने भी ग्रीन कार्पेट पर कैमरों की अटेंशन ग्रैब की इनके अलावा बेस्ट एक्ट्रेस की आईफा ट्रॉफी घर ले जाने वाली लापता लेडीज की फूल यानी कि नितांशी गोयल ने भी रेड कार्पेट पर खूब लाइम लाइट चुराई बॉबी देओल अंजू महेंद्रु शालिनी पासी उर्फी जावेद बोनी कपूर जैद खान जुबीन नौटियाल राघव जुएल राकेश रोशन समेत कई स्टार्स ने ग्रीन कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा .

Leave a Comment