शाहरुख की डीडीएलजे को सनी की पुरानी फिल्म से क्यों जोड़ा जा रहा है?

दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे शाहरुख खान और काजोल के करियर की सबसे पॉपुलर फिल्म यह वह फिल्म थी जो शाहरुख का नाम दुनिया भर में ले गई डीडी एलजे ही वोह फिल्म भी थी जिसके बाद शाहरुख ने ओवरसीज मार्केट को टारगेट करना शुरू कर दिया था आदित्य चोपड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म की बात अचानक से क्यों हो रही है इसका जवाब है एक वायरल वीडियो बीते कुछ दिनों से एक फिल्म की क्लिप वायरल हो रही है इसे शेयर करके लोग दावा कर रहे हैं कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का क्लाइमैक्स कॉपी किया गया है।

पूरा मामला अब आपको बताते हैं दरअसल यह सीन सनी देओल और पूनम ढिल्लों की फिल्म सवेरे वाली गाड़ी का है फिल्म में सनी ने रविदास नाम के लड़के का रोल किया है उसे अपने गांव में रहने वाली ज्योति से प्यार हो जाता है दोनों साथ रहना चाहते हैं लेकिन समाज जाति व्यवस्था की दुहाई देता है फिल्म के क्लाइमैक्स में रविदास और ज्योति गांव वालों से बचकर भागते हैं।

उन्हें किसी तरह बचकर ट्रेन पकड़नी है रविदास किसी तरह चलती ट्रेन में चढ़ जाता है लेकिन ज्योति के लिए यह मुश्किल साबित होता है वह किसी तरह से रविदास का हाथ पकड़कर ट्रेन में सवार होती है दोनों गले लगते हैं फिल्म खत्म हो जाती है वहीं डीडीएलजे के क्लाइमैक्स में काजोल का किरदार ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है इससे पहले ही वह जा सिमरन जा वाला डायलॉग भी आता है इन दोनों फिल्मों के क्लाइमैक्स में किरदार ट्रेन में भाग रहे हैं।

इस वजह से यह तुलना चल रही है किसी ने लिखा कि पहले भी फिल्मों में ऐसे सीन रहे हैं जहां किरदार ट्रेन से भाग रहे हो तो किसी ने यह पॉइंट आउट किया कि सवेरे वाली गाड़ी में सनी का किरदार आखिरी डिब्बे में चढ़ता है वहीं डीडीएलजे में शाहरुख बीच के डब्बे में सवार होते हैं इस बात पर मीम भी बनते हैं कि कैसे काजोल आखिर के किसी खाली डिब्बे में चढ़ सकती थी दोनों फिल्मों के सीन मिलते-जुलते भले ही हैं मगर सिनेमा में ऐसा पहले भी होता रहा है कई बार आप किसी चीज से प्रभावित होकर उसे रीक्रिएट भी करते हैं।

बाकी इससे इतर शाहरुख खान और सनी देओल की बात करें तो शाहरुख खान किंग नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं हालिया रिपोर्ट्स की माने तो किंग के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव कर रहे हैं उसके बाद इसी साल जून में यह फिल्म फ्लोर पर जाएगी दूसरी ओर सनी की अगली फिल्म जाट अप्रैल 2025 में रिलीज हो रही है यह एक बड़े स्केल की एक्शन फिल्म है जहां सनी छह विलन से लड़ेंगे।

Leave a Comment