22 साल बाद लौट रही है करण-अर्जुन की मां, कमबैक कर रही हैं राखी, फिल्मों से दूर बन गईं थीं किसान।

सलमान शाहरुख की ऑन स्क्रीन मां करेगी बड़े पर्दे पर कमबैक 22 साल बाद 77 की उम्र में सिल्वर स्क्रीन पर एक्ट्रेस मचाएगी धमाल मां के रोल से बटोरी थी खूब लाइमलाइट जी हां मेरे करण अर्जुन आएंगे आइकॉनिक डायलॉग वाली सलमान शाहरुख की ऑन स्क्रीन मां को तो आप सभी जानते ही हैं.

फिल्म करण अर्जुन में सलमान शाहरुख की मां का रोल निभाने वाली राखी गुलजार बड़े पर्दे पर कमबैक करने की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं खबरें हैं कि 22 साल बाद 77 की उम्र में रेखा गुलजार एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के लिए तैयार है और जब यह खबर मे टाउन के गलियारों से निकलकर इंटरनेट पर वायरल हो ही गई है तो आपको बता दें फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं वेल अब कब कैसे और कहां राखी गुलजार करेगी फिल्मी दुनिया में वापसी बताते चले कि राखी गुलजार हिंदी नहीं बल्कि एक बंगाली फिल्म से बड़े बर्थडे पर वापसी करने वाली हैं.

खबरों की माने तो इस बंगाली फिल्म का नाम अमार बोस और इस फिल्म से 22 साल बाद एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है खबरें तो यह भी बाहर आ रही हैं कि इस फिल्म की म्यूजिक एल्बम भी जल्द रिलीज हो सकती है बता दें फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है और सामने आ रहे अपडेट्स के मुताबिक राखी गुलजार ने 22 साल बाद शूटिंग को खूब एंजॉय करा इसी फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि सेट पर राखी खूब फन करती थी और खूब एंजॉय भी करती थी और बाकी क्रू मेंबर्स के साथ घूमना फिरना भी राखी काफी पसंद करती थी.

खैर ये फिल्म कब रिलीज होगी फिलहाल इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल डिटेल्स बाहर नहीं आई है लेकिन अगर बात करें राखी गुलजार की तो बता दें राखी को नेचर के करीब रहना बहुत पसंद है यही वजह है कि वह अपना ज्यादातर वक्त अपने फार्म हाउस पर ही बिताती हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक राखिया पूरी तरह से किसान बन गई हैं राखी के फार्म हाउस पर कई पालतू जानवर हैं फार्म में कई किस्म की सब्जियां भी उगाई जाती हैं उनकी बेटी मेघना गुलजार का कहना है कि मां को खेती करने का बहुत शौक है.

इसलिए वह फार्म हाउस पर रहना ज्यादातर पसंद करती हैं मेघना ने राखी के इस फैसले के बारे में भी बात की थी मेघना के मुताबिक मुंबई शहर में होने वाले शोर से राखी को काफी घबराहट होती थी उन्हें परेशानी होती थी जिसके बाद उन्हें यह फैसला लेना पड़ा था.

राखी की आखिरी फिल्म 2009 में आई क्लासमेट थी जिसके बाद से वह किसी फिल्म में नहीं दिखाई दी और मुंबई छोड़कर पनवेल में रहने लगी है हालांकि कभी कभार राखी पब्लिक इवेंट में जरूर नजर आ जाती हैं.

Leave a Comment