सैफ की रेस 4 में हर्षवर्धन राणे की कास्टिंग पर रमेश तौरानी ने क्या बताया।

रेस फ्रेंचाइजर अली खान की वापसी हो चुकी है वह रेस फोर को लीड करने वाले हैं कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए फ्रेंचाइजर बूट किया जाएगा मगर अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है हालांकि बीते कुछ दिनों से यह खबरें चल रही हैं कि हर्षवर्धन राने फिल्म के मेन विलन होंगे मीडिया रिपोर्ट्स में छपा है कि वो सैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा से भिड़ेंगे.

बता दें कि सिद्धार्थ का नाम भी लगातार इस फिल्म से जुड़ता रहा पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ ग्रे शेड वाला किरदार निभाएंगे खैर रेस सीरीज के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने हाल ही में हर्षवर्धन राणे की कास्टिंग पर बात की उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया नहीं यह फेक न्यूज़ है उन्हें इस रोल के लिए नहीं चुना गया है और उस रोल के लिए अभी कोई फाइनल नहीं हुआ है.

कास्ट में से किसी का नाम भी फाइनल नहीं है इसलिए मैं अभी इस पर कमेंट नहीं कर सकता बीते अक्टूबर में रमेश तौरानी ने यह कंफर्म कर दिया था कि रेस फोर में सेफ की वापसी होगी हालांकि फिल्म के डायरेक्टर या किसी और कास्ट मेंबर का नाम अनाउंस नहीं किया था अब बताया जा रहा है कि निखिल आडवाणी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे पहले यह फिल्म इसी साल मार्च में फ्लोर पर जाने वाली थी लेकिन रमेश तौरानी ने बताया कि रेस फोर की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी.

आपको बता दें साल 2008 में इस फ्रेंचाइजी शुरुआत हुई थी रेस में सैफ के साथ अक्षय खन्ना अनिल कपूर और बिपाशा बासू जैसे एक्टर्स ने काम किया था दूसरी किश 2013 में रिलीज हुई इसमें सैफ के अपोजिट जॉन अब्राहम ने विलन का रोल किया था इन दोनों ही फिल्मों को अब्बास मस्तान की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था लेकिन रेस थ्री में पूरी कास्ट और क्रू चेंज हो गया था.

इसमें सलमान खान बॉबी देओल जैकलीन फर्नांडीस और डेज शाह अहम रोल में थे फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट और सलमान ने रमेश तौरानी के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया था रेस थ ने देश भर से 1617 करोड़ की कमाई की थी जो कि इस फ्रेंचाइजी किसी फिल्म का हाईएस्ट कलेक्शन था जब तीसरे पार्ट में सलमान खान को कास्ट किया गया तो सैफ दुखी हो गए थे.

इस बारे में प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने शो शाह को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि रेस टू अभी भी सैफ के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है मगर उसके बाद सैफ ने कई फ्लॉप फिल्में दी रेस 3 बहुत महंगी फिल्म थी ऐसे में सैफ को लेना रिस्की सौदा हो सकता था यह कोई पर्सनल डिसीजन नहीं था सैफ की जगह सलमान को फिल्म में लेने का फैसला बिजनेस को ध्यान में रखकर लिया गया था.

Leave a Comment