आईफा में किसे मिला सबसे महंगा कमरा सितारों के ऐशो आराम के लिए पानी की तरह बहाया जा रहा है पैसा शाहरुख के लिए बुक किया गया फाइव स्टार होटल का पूरा फ्लोर तो रॉयल मैजेस्टिक स्वीट में करीना ने बच्चों संग जमाया है डेरा होटल का है इतना किराया जितने में आ जाए वन बीएच के फ्लैट शाही शहर में सितारों के दिखे राजसी ठट.
जी हां रंगी राजस्थान का गुलाबी शहर फिलहाल मिनी बॉलीवुड बना हुआ है जहां आइफा अवार्ड की सिल्वर जुबली एनिवर्सरी का जश्न मनाया जा रहा है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान करीना कपूर माधुरी दीक्षित कृति सेनन बॉबी देओल और शाहिद कपूर समेत कई नामी गिरामी सितारों की मौजूदगी ने 25 व आईफा अवार्ड को जानदार शानदार बना दिया है.

शाही शहर में पहुंच बॉलीवुड सितारों के ठाट भाट भी शा ही नजर आ रहे हैं पिंक सिटी में सितारों की मेहमान नवाजी में दिल खोलकर पैसा बहाया जा रहा है बता दें कि यह सभी स्टार्स राजस्थान के अलग-अलग सबसे महंगे फाइव स्टार होटल्स में ठहरे हुए हैं किसी ने दो तो किसी ने तीन दिन से अलग-अलग लग्जरी फाइव स्टार होटल्स में डेरा जमाया हुआ है किसी को प्रेसिडेंशियल स्वीट तो किसी को रॉयल मैजिस्टिक स्वीट तो किसी को एग्जीक्यूटिव स्वीट में ठहराया गया है जिसके बाद से ही यह चर्चा छिड़ गई है कि पांच सितारा होटल्स के इन रॉयल सट का एक रात का कितना किराया है जिन्हें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के रुकने के लिए तीन रात तक के लिए पूरी तरह से रिजर्व किया गया है.

तो आपको बता दें कि जयपुर के अलग-अलग होटल्स में ठहरे सितारों के लिए जिन स्वीट्स को रिजर्व किया गया है उनकी कीमत 90 हज से लेकर 2600000 तक है और इस लिस्ट में सबसे महंगा स्वीट पटौदी के नवाब सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर के हिस्से में आया है जी हां रॉयल्टी के मामले में तो बेबो ने किंग खान को भी पछाड़ दिया है बता दें कि 8 मार्च को करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जह के साथ जयपुर पहुंची करीना अपनी पूरी टीम के साथ जयपुर के फाइव स्टार होटल नोटेल में ठहरी हुई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना के लिए होटल का रॉयल मैजिस्टिक स्वीट रिजर्व किया गया है होटल के टॉप फ्लोर पर मौजूद इस अल्ट्रा लग्जरी स्वीट का वन नाइट का रे 260000 है इस होटल में करीना का स्टे दो रात का होने वाला है तो वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को जयपुर के मानसरोवर में स्थित होटल हयात रिजेंसी में ठहराया गया है इस साल आईफा के मंच पर अपनी स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचाने जा रहे शाहरुख खान 7 मार्च को ही जयपुर पहुंच गए थे.

बादशाह के स्वागत में पूरा जयपुर शहर एयरपोर्ट के बाहर उमड़ पड़ा था तो ऐसा ही नजारा हया होटल में भी नजर आया जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान के लिए होटल का प्रेसिडेंशियल स्वीट रिजर्व किया गया है जिसका एक रात कर रेंट 2250000 है और इतना ही नहीं इस लग्जरी होटल में बादशाह की सुरक्षा का भी पूरा पूरा इंतजाम किया गया है इतना ही नहीं.
शाहरुख खान की सुरक्षा और सिक्योरिटी को देखते हुए उस पूरे फ्लोर को बंद कर दिया गया है जहां पर बादशाह खान ठहरे हुए हैं बता दें कि इसी होटल के अलग-अलग लगजरी स्वीट में माधुरी दीक्षित कृति सेनन शाहिद कपूर समेत कई अन्य सितारे भी ठहरे हुए हैं हालांकि उनके स्वीट्स का रेंट शाहरुख खान के प्रेसिडेंशियल स्वीट के मुकाबले थोड़ा सा कम है.