एक बार फिर स्टार किड्स के गॉड फादर को मिल रहे हैं ताने केजो पर फूटा ट्रोलर्स का कहर ड्रास्टिक वेट लॉस के बाद आईफा के ग्रीन कारपेट पर ट्रोल हुए करण जौहर जी हां पिंक सिटी यानी कि जयपुर में आईफा की 25वीं सालगिरह का जश्न बीते दो दिन से चल रहा है तो 8 मार्च की रात आईफा डिजिटल अवार्ड होस्ट किए गए इस दौरान आईफा के ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने ग्लैमर और फैशन का जलवा भी खूब दिखाया करीना के नवाबी अदाओं से लेकर कृति के कातिलाना लुक्स ने लोगों की खूब अटेंशन ग्रैब की।

वहीं बॉलीवुड लेडीज के बीच शाहिद कपूर बॉबी देओल विजय वर्मा समेत बॉलीवुड बॉयज को भी खूब लाइमलाइट मिली और अब इसी बीच Dharma प्रोडक्शन के मालिक उर्फ़ करण जौहर का आईफा के ग्रीन कारपेट से एक वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स करण के अटपटे आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ मिस्टर जौहर के पिचकते गाडों में धंसी आंखों को लेकर भी खूब बातें बना रहे हैं।

वेट लॉस के नाम पर करण का यह बदला हुलिया सोशल मीडिया यूज़र्स को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है करण के ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं लेकिन उससे पहले आप भी देखिए करन के इस न्यू अवतार को वेल जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि आईफा की 25वीं सालगिरह पर ग्रीन कारपेट पर दिखे करण जौहर काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं फिश के गाल बेजान और सूखा चेहरा कैमरों में देखा जा सकता है.
52 साल की उम्र में वेट लॉस कर अपने लुक को बदलने के लिए यश और रूही के पापा ने जरूरत से ज्यादा ही वेट लॉस कर लिया है ट्रांसफॉर्मेशन के नाम पर करण जौहर की पर्सनालिटी में इतना ड्रास्टिक चेंज आप इस एंगल में भी देख सकते हैं आईफा के लिए फुल फ्रेम में पोज़ देते हुए करण काफी पतले दुबले नजर आ रहे हैं ड्रास्टिक वेट कम करने के बाद अब करण के इस लुक को सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं।

यूज़र्स क्या-क्या कह रहे हैं एक यूजर ने लिखा ये पेटीकोट जैसी पैंट क्यों पहन ली तो एक दूसरे यूजर ने लिखा एक नंबर का नमूना लग रहा है करण जौहर तो एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा वेट लॉस नहीं कमजोरी बोलते हैं इसे इतना ही नहीं एक और शख्स ने लिखा फैशन के नाम पर कुछ भी पहले ही बढ़िया दिखता था तो देखा आपने के ग्रीन कारपेट पर पहुंचे करण जौहर इस वक्त अपने लुक और यूनिक फैशन सेंस को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं।
गौर करने वाली बात तो यह है कि आईफा की 25th एनिवर्सरी के मौके पर करण के इस आउटफिट को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है अपने इस लुक में करण ने इंस्टाग्राम पर भी तस्वीरें शेयर की हैं आठ अलग-अलग तस्वीरों में अलग-अलग तरीके से पोस्ट देते हुए करण ने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया।