दाने-दाने में केसर का दम के ऐड में देश के बड़े अभिनेताओं के मुंह से ऐसी लाइनों को तो सुना ही होगा लेकिन क्या सच में के हर दाने में केसर मिला हुआ है अब यह बात शाहरुख खान अजय देवगण टाइगर शॉफ और कंपनी को कानूनी रूप से साबित करनी पड़ सकती है क्योंकि जयपुर के एक जिला उपभोक्ता फोरम ने इनको नोटिस जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम जयपुर द्वितीय ने यह नोटिस जारी किया है इसमें मशहूर अभिनेताओं के साथ-साथ विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का भी नाम है शाहरुख खान अजय देवगन और टाइगर शॉफ इस गुटके का प्रचार करते हैं फोरम ने भ्रामक विज्ञापन के इस मामले में इनको 19 मार्च को पेश होने को कहा है फोरम के चेयरमैन ग्यारसी लाल मीणा और फोरम की मेंबर हेम लता अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है।
जयपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह बढिया ने इस मामले की शिकायत की है उनका कहना है कि जेबी इंडस्ट्रीज देश में बड़ी मात्रा में विमल पान मसाला बेचती है शिकायत में कहा गया शाहरुख खान अजय देवगन और टाइगर शॉफ इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं विज्ञापन में दावा किया जाता है कि इसमें केसर है जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब लाख प्रति किलो है और यह पाउच के साथ ₹ में आता है ऐसे में केसर डालना तो दूर इसकी खुशबू भी उसमें नहीं डाली जा सकती है याचिकाकर्ता ने आगे कहा यह भ्रामक विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग और तंबाकू का पाउच या यह कमो खरीदें और इसके निर्माता को मुनाफा हो शिकायत में कहा गया है कि अभिनेता इस के हर दाने में केसर की मौजूदगी दिखाकर झूठा प्रचार कर रहे हैं।
याचिकाकर्ता ने इस मामले में आगे कहा कंपनी करोड़ों रुपए का कारोबार कर रही है दूसरी ओर आम लोग पान मसाला और के हानिकारक और जानलेवा मिश्रण गुटका का सेवन कर रहे हैं और जैसी बीमारियों को आम कर रहे हैं मुटका के नाम से जाने जाने वाला यह मिश्रण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और निर्माता कंपनी को भी इस बात की जानकारी है ऐसे में वह आम लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर इसमें केसर होने का दावा कर रहे हैं और इसका विज्ञापन कर रहे हैं योगेंद्र सिंह बढिया ने इस विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है।